Bihar Assembly Winter Session: आंगनबाड़ी सेविका को मिला CPI का समर्थन, सदन के बाहर किया प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 7, 2023, 1:42 PM IST
पटनाः बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session 2023) के दूसरे दिन आंगनबाड़ी सेविका की मांग पर CPI नेताओं ने प्रदर्शन किया. सीपीआई नेताओं की मांग है कि आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय बढ़ाई जाए. केंद्र सरकार जितनी राशि आंगनबाड़ी सेविका को देती है, उतनी बिहार सरकार नहीं दे रही है. बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका कई महीनों से लगातार हड़ताल पर है. सेविकाएं अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन कर कर रही है. मंगलवार को सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका व रसोइया के साथ लगातार अन्याय कर रही है. ये लोग अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार सुन नहीं रही है. कहा की जिस तरह आज विधानसभा का घेराव किया गया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी जो निंदनीय है. ऐसा नहीं होना चाहिए. सदन के अंदर इस मांग को उठाया गया है. सरकार जब तक आंगनबाड़ी सेविका और रसोइया बहन की मांग को नहीं मानती है तो हमलोग इनलोग के साथ आंदोलन करेंगे. हमारा मानना है कि इनकी मांगें जायज है. हम सरकार में रहकर भी इनके मांग के समर्थन में हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे. इस दौरान कई नेताओं ने भी आंगनबाड़ी की मांग का समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: पटना में आंगनबाड़ी सेविका का प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव करने से पुलिस ने रोका, वाटर कैनन का इस्तेमाल