नवादा में दहेज-बाल विवाह और नशा मुक्ति को लेकर अभियान, DDC ने रवाना किया जागरूकता रथ - नवादा में समाहरणालय परिसर
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार नवादा में समाहरणालय परिसर से दहेज, बाल विवाह और नशा मुक्ति रथ को डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि नशा मुक्ति बाल विवाह और दहेज मुक्त प्रथा को लेकर समाहरणालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है. यह नुक्कड़ नाटक मंडली 80 महादलित टोला में जाकर बाल विवाह, नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करेगी. सरकार की ओर से जिले भर में नशा मुक्ति और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST