ईरान में गवर्नर को पड़ा जोरदार थप्पड़, कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना - iran governor security breach
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13441673-thumbnail-3x2-iran1.jpg)
उत्तर-पश्चिमी ईरानी प्रांत के नए गवर्नर को एक आक्रोशित व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से चेहरे पर थप्पड़ मार दिया. घटना देश के आंतरिक मंत्री की उपस्थिति में हुई. एक समारोह के दौरान हुई यह अप्रिय घटना सुरक्षा घेरे का असामान्य उल्लंघन बताया जा रहा है. गवर्नर पर हमले का एक मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है. ईरान की मीडिया में इस हमले की जड़ निजी विवाद को बताया गया है. गवर्नर पर हमले के वीडियो में देखा जा सकता है कि नए प्रांतीय गवर्नर, ब्रिगेडियर जनरल आबेदीन खोर्रम (Governor Brig. Gen. Abedin Khorram) प्रांतीय राजधानी तबरीज में पोडियम से संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक आदमी मंच से बाहर निकला और गवर्नर पर जोरदार प्रहार किया. सरकारी टीवी द्वारा प्रसारित वीडियो में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सकते में दिखाया गया. थप्पड़ की आवाज साउंड सिस्टम पर भी पर गूंजती सुनाई दी. सादे कपड़ों में मौजूद गवर्नर के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को कब्जे में ले लिया और बगल के दरवाजे से बाहर निकल गए. जानकारी के मुताबिक जिन नए प्रांतीय गवर्नर को निशाना बनाया गया, वे कभी देश के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड में सेवा करते थे. कथित तौर पर सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा उनका अपहरण भी हुआ था.