गया का 'ग्वावा मैन'...जिसने बंजर टापू पर उगा दिए 10 हजार अमरूद के पेड़ - Trees grown on barren island
🎬 Watch Now: Feature Video
गया (Gaya) के सत्येंद्र मांझी जिसने दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) से प्रेरित होकर बंजर टापू पर 10 हजार अमरूद के पेड़ उगा दिए. सत्येंद्र मांझी गौतम (Satyendra Manjhi Gautam) को लोगों ने उनके काम और मेहनत के कारण 'ग्वावा मैन' की उपाधि दी है. देखें रिपोर्ट..