जांता सत्तू बनाकर गया की ये महिलाएं बनी स्वावलंबी - Women making Janta Sattu in gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः बोधगया प्रखंड के मोरामर्दाना पंचायत के खरौना गांव में अशिक्षित महिलाओं ने स्वावलंबी बनने की बड़ी मिसाल पेश की है. इस गांव की 25 महिलाओं के समूह ने जिले का पहला सत्तू उत्पादन केंद्र खोला है. इस केंद्र पर घरेलू और परंपरागत तरीके से चना से सत्तू बनाकर बाजार में बेचा जाता है.