नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बहुप्रतीक्षित महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. महिला T20 लीग का तीसरा संस्करण 4 शहरों - बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा - जो रोमांचक T20 एक्शन का उत्सव होगा.
14 फरवरी को खेला जाएगा ओपनिंग मैच
यह टूर्नामेंट 14 फरवरी को बड़ौदा के नए बने BCA स्टेडियम में शुरू होगा, जहां गुजरात जायंट्स (GG) और गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. बड़ौदा में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, उसके बाद बेंगलुरु में मैच आयोजित होंगे, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले डब्ल्यूपीएल संस्करण की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी.
4⃣ Cities
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2025
5⃣ Teams
2⃣2⃣ Exciting Matches
Here's the #TATAWPL 2025 Schedule 🔽
𝗠𝗮𝗿𝗸 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗖𝗮𝗹𝗲𝗻𝗱𝗮𝗿𝘀 🗓️ pic.twitter.com/WUjGDft30y
पहली बार लखनऊ में होंगे मैच
आरसीबी के पास अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के 3 और मौके होंगे, क्योंकि वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्स (UPW), 27 फरवरी को गुजरात जायंट्स (GG) और 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मेजबानी करेंगे. रोमांच को और बढ़ाते हुए, लखनऊ इस सीजन में डब्ल्यूपीएल स्थल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा. यूपी वारियर्स टीम 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर 3 मैच खेलेगी.
🚨 𝐍𝐄𝐖𝐒 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2025
Baroda, Bengaluru, Lucknow, and Mumbai to host WPL 2025.
𝘼𝙡𝙡 𝙏𝙝𝙚 𝘿𝙚𝙩𝙖𝙞𝙡𝙨 🔽 #TATAWPL https://t.co/ejYtHN9sw7
मुंबई में खेला जाएगा आखिरी चरण
टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा, जिसमें क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) अंतिम दो लीग मैचों और दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा. मुंबई इंडियंस 10 और 11 मार्च को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगातार घरेलू मैचों के साथ लीग स्टेज का समापन करेगी.
🚨 WPL 2025 SCHEDULE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2025
- Mumbai will host the Knock outs. pic.twitter.com/fnwFrI5heY
15 मार्च को होगा खिताबी मुकाबला
प्लेऑफ में वर्चस्व की लड़ाई अपने चरम पर होगी, जिसमें प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें गुरुवार, 13 मार्च को होने वाले एलिमिनेटर में भिड़ेंगी और फाइनल का अपना टिकट हासिल करेंगी. प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला शनिवार, 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. बता दें कि, पिछले सीजन के फॉर्मेट को जारी रखते हुए, तीसरे संस्करण में सभी मैच सिंगल-हेडर होंगे.