पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर को रोकने पर भड़के ग्रामीण, ASI को घसीट-घसीटकर पीटा - police officer beating
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा प्रखंड में गांव के लोगों ने एक पुलिसकर्मी को घसीट-घसीटकर पीटा. घटना रुपोलिया पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र (बूथ संख्या 48) पर घटी. यहां एक एएसआई ने एक फर्जी वोटर को मतदान से रोका था. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एएसआई का कॉलर पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.