हथकड़ी से बचने की कोशिश ने शराब तस्कर को ओढ़ाया कफन, लोगों ने पुलिस जीप फूंका - नवीनगर थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
हथकड़ी से बचने की कोशिश ने एक शराब तस्कर को कफन ओढ़ा दिया. पुलिस गिरफ्तार करने आई तो शराब का धंधेबाज तालाब में कूद गया. उसने यह भी नहीं सोचा कि बारिश में दिनों तालाब पानी से भरा है और मुझे तैरना नहीं आता. किनारे पर खड़े जवान तस्कर के बाहर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह डूब गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप में आग लगा दी. घटना बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर में घटी.