सरकारी उदासीनता से अनु का सपना टूटा, गोल्ड मेडल जीतने के बाद खेल को कहा अलविदा - ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप अंडर-12
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिमी चंपारण: बगहा की रहने वाली अनु जायसवाल सरकार की उदासीन रवैये से काफी मायूस हैं. 12 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप अंडर-12 में गोल्ड मेडल जीत बिहार का नाम रौशन किया था. 2017 में नौवीं वर्ग की छात्रा ने नागपुर में आयोजित हुए कराटे व फाइटिंग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और कराटे में स्वर्ण पदक के साथ साथ मुक्केबाजी में रजत पदक की विजेता रही. लेकिन सरकार की ओर से मदद नहीं मिलने पर अनु ने अब खेल को अलविदा कहना बेहतर समझा है.