मतगणना में उड़ रही है कोरोनो प्रोटोकॉल की धज्जियां, सुरक्षाकर्मियों ने भी नहीं पहना मास्क - राज्य चुनाव आयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका से अभी भी पूरा विश्व सहमा हुआ है. इससे बचने के लिए एक ओर जहां जोरशोर से कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया जा रहा है और सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है. वहीं, अभी भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से ऐहतियात बरतने का अनुरोध किया जा रहा है. इधर, पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के मतगणना के दौरान का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि कोरोना का कोई डर अब रहा ही नहीं. मतदान केंद्रों में अधिकांश लोग बगैर मास्क के ही घूमते दिख रहे हैं.