Patna News: बीडीसी की बैठक में पदाधिकारियों अनुपस्थिति पर मसौढ़ी में पंचायत समितियों का हंगामा - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय में पंचायत प्रतिनिधि की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ. दरअसल, बैठक में कई पदाधिकारी के गायब रहने से गुस्साएं पंचायत प्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया. कई मुखिया ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. बैठक में मुखिया पंचायत समिति ने जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि पदाधिकारी डीडीसी की बैठक को मजाक बनाकर रखे हुए हैं. जनता की समस्याओं को निराकरण करने के बजाए बैठक से गायब रहते हैं. ऐसे में कैसे जनता का विकास होगा. गांव का कैसे विकास होगा. मुख्यमंत्री से लोग ने गुहार लगाया है कि बेपरवाह बने हुए पदाधिकारियों पर कार्यवाही करें लगातार बैठकों में पदाधिकारी गायब रहते हैं. बैठक में इसके अलावा कई जनहित मुद्दे पर जोरदार पदाधिकारियों के साथ बहस छिड़ गई. बेर्रा पंचायत के मुखिया ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मनरेगा स्वास्थ्य अंचलाधिकारी समेत कई विभागों के मुद्दे पर पंचायत प्रतिनिधि ने जोरदार हंगामा किया. बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर सुनने के लिए पदाधिकारी बैठक उपस्थित नहीं थे.