thumbnail

By

Published : May 1, 2023, 9:19 PM IST

ETV Bharat / Videos

Bihar Teacher Niyamawali: पूर्णिया में नई नियमावली के खिलाफ शिक्षकों प्रदर्शन, सरकार के फैसले से संघ नाराज

पूर्णिया : पूर्णिया में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक नियमावली के खिलाफ विरोध मार्च (Protest March Against Teachers Manual) निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रतिरोध मार्च में शामिल शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. शिक्षकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मजदूर दिवस के अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रतिरोध मार्च निकाला. यह प्रतिरोध मार्च शहर के मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंच सरकार के विरोधी में नारे लगाये. प्रतिरोध मार्च बिहार शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में निकाला गया. जिसमें सैकड़ों प्रदर्शनकारी शिक्षक शामिल हुए. शिक्षक नियमावली 2023 से नाराज शिक्षकों ने समाहरणालय मुख्य द्वार का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि नई नियमावली के विरोध में जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, पुस्तकालयाध्यक्ष व शिक्षकेतर कर्मी जिला स्कूल ग्राउंड में जमा हुए. जहां से उन्होंने इस प्रतिरोध मार्च की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.