Patna Politics: बीजेपी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से हुई मौत, शक्ति सिंह बोले- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाना गलत' - बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हार्ट अटैक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक मौत पर बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं. जो सही नहीं है. बीजेपी सरकार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बता कर सरकार पर निशाना साध रही है. उन्होंने कहा की बीजेपी लाठी चार्ज मामले पर जिस तरह को राजनीति कर रही है. जनता सब देख रही है. पुलिस के आंखो में मिर्च का पाउडर तक डालने का काम किया. उल्टे बीजेपी के नेता इस मामले पर बयानबाजी कर सरकार पर आरोप लगा रहे है वो उचित नहीं है. ऐसे आरोप लगाने वाले लोगो को जनता जवाब देगी समय आ रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा पर बीजेपी के लोग जवाब नहीं दे रहे हैं. जिस तरह का घिनौना वीडियो मणिपुर का आया है. 79 दिनों बाद प्रधानमंत्री का चुप्पी टूटी है. आप समझिए मणिपुर में जहां डबल इंजन की सरकार है. गृह मंत्रालय उनके पास है. फिर भी जो हालात हैं वो किसी से नहीं छुपा है. बीजेपी के लोग इस पर क्यों नहीं बोलते हैं.