जंग-ए-मैदान में नक्सलियों से दो-दो हाथ करने को बेताब हैं बिहार की ये बहादुर बेटिया - ईटीवी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: रोहतास पुलिस अनोखी पहल (Rohtas Police Unique Initiative) के तहत जिले के युवाओं को ट्रेंड करने का अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दूसरे फेज के अभियान की शुरुआत की गई. इसमें तकरीबन 35 युवाओं ने भाग लिया. इनमें लड़किया भी शामिल हैं जो एसआई की तैयारी कर रही हैं. दरअसल, डेहरी के पुलिस केंद्र में रोहतास पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में शारीरिक दक्षता के लिए आज से ट्रेनिंग प्रोग्राम (Physical Training to youth by Rohtas Police) की शुरुआत की गई. एसपी आशीष भारती खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST