ETV Bharat / state

बिहार में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें कहां से खरीदे सस्ता फ्यूल, देखें रेट लिस्ट - PETROL DIESEL PRICE TODAY

बिहार के पटना समेत कई जिलों में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. कुछ जिलों में कीमतों में कमी आयी है.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 7:34 AM IST

पटना: बिहार में बुधवार को पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. पटना समेत कई जिलों में कीमतों में उछाल देखने को मिली. पटना में मंगलवार के मुताबिक पेट्रोल 11 पैसा महंगा 105.58 रुपए लीटर मिल रहा है. डीजल 10 पैसा महंगा 92.42 रुपए लीटर मिल रहा है. इसके अलावे अन्य जिलों में कीमत में गिरावट आयी है, जिसका रेट इस प्रकार है.

बिहार में पेट्रोल की कीमत: अररिया 106.93. अरवल 105.81. औरंगाबाद 106.94. बेगूसराय 105.19, भागलपुर 105.83, भोजपुर 105.60, बक्सर 106.54, पूर्वी चंपारण 106.78, गया 105.94, जमुई 106.24, कैमूर 106.72, कटिहार 106.94, किशनगंज 106.93, लखीसराय 105.82, मुंगेर 105.46, नालन्दा 105.69, सहरसा 105.69, शेखपुरा 106.31, शिवहर 106.55, सीतामढी 106.43, सुपौल 106.42, वैशाली 105.67 रुपये प्रति लीटर.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

बिहार में डीजल की कीमत: अरवल 92.63, औरंगाबाद 93.76, बेगूसराय 92.03, भागलपुर 92.63, भोजपुर 92.44, बक्सर 93.32, पूर्वी चंपारण 93.54, गया 92.75, जमुई 93.02, कैमूर 93.49, लखीसराय 92.62, मुंगेर 92.29, नालन्दा 92.52, पूर्णिया 93.80, सहरसा 92.50, शेखपुरा 93.10, शिवहर 93.31, सीतामढी 93.19, सुपौल 93.18 वैशाली 92.50 रुपये प्रति लीटर.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बाद तय की जाती है. राज्य सरकार तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. इस कारण राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग-अलग तय होती है.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: आपकों बता दें कि जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 प्रतिशत होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 प्रतिशत, सेल्स टैक्स 15 प्रतिशत और कस्टम ड्यूटी 2 प्रतिशत लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत तय की जाती है.

बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप: एक उदाहरण से समझिए, जैसे बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज यानि केंद्र सरकार का हिस्सा 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट यानि राज्य सरकार का हिस्सा 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप: डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price

पटना: बिहार में बुधवार को पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. पटना समेत कई जिलों में कीमतों में उछाल देखने को मिली. पटना में मंगलवार के मुताबिक पेट्रोल 11 पैसा महंगा 105.58 रुपए लीटर मिल रहा है. डीजल 10 पैसा महंगा 92.42 रुपए लीटर मिल रहा है. इसके अलावे अन्य जिलों में कीमत में गिरावट आयी है, जिसका रेट इस प्रकार है.

बिहार में पेट्रोल की कीमत: अररिया 106.93. अरवल 105.81. औरंगाबाद 106.94. बेगूसराय 105.19, भागलपुर 105.83, भोजपुर 105.60, बक्सर 106.54, पूर्वी चंपारण 106.78, गया 105.94, जमुई 106.24, कैमूर 106.72, कटिहार 106.94, किशनगंज 106.93, लखीसराय 105.82, मुंगेर 105.46, नालन्दा 105.69, सहरसा 105.69, शेखपुरा 106.31, शिवहर 106.55, सीतामढी 106.43, सुपौल 106.42, वैशाली 105.67 रुपये प्रति लीटर.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

बिहार में डीजल की कीमत: अरवल 92.63, औरंगाबाद 93.76, बेगूसराय 92.03, भागलपुर 92.63, भोजपुर 92.44, बक्सर 93.32, पूर्वी चंपारण 93.54, गया 92.75, जमुई 93.02, कैमूर 93.49, लखीसराय 92.62, मुंगेर 92.29, नालन्दा 92.52, पूर्णिया 93.80, सहरसा 92.50, शेखपुरा 93.10, शिवहर 93.31, सीतामढी 93.19, सुपौल 93.18 वैशाली 92.50 रुपये प्रति लीटर.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बाद तय की जाती है. राज्य सरकार तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. इस कारण राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग-अलग तय होती है.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: आपकों बता दें कि जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 प्रतिशत होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 प्रतिशत, सेल्स टैक्स 15 प्रतिशत और कस्टम ड्यूटी 2 प्रतिशत लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत तय की जाती है.

बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप: एक उदाहरण से समझिए, जैसे बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज यानि केंद्र सरकार का हिस्सा 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट यानि राज्य सरकार का हिस्सा 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

petrol diesel price
पेट्रोल-डीजल की कीमत (ETV Bharat)

बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप: डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.