थाने में रपट लिखने से मुंशी कर रहा था आनाकानी, JDU विधायक ने पूछा सवाल तो MLA के सामने सीना तानकर लगा डराने - etv bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय में एक मुंशी द्वारा थाने में रपट नहीं लिखने पर जेडीयू विधायक राजकुमार सिंह (JDU MLA Rajkumar Singh) को उससे सवाल पूछना भारी पड़ गया. जेडीयू विधायक राजकुमार सिंह से टिहानी थाना में तैनात ASI सह मुंशी जितेंद्र सिंह बदतमीजी करने लगा. जिसपर विधायक भड़क गए और मुंशी की जमकर क्लास लगा दी,
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST