Bihar MLC Election: महागठबंधन में शामिल नेताओं की बैठक, गया स्नातक निर्वाचन के उम्मीदवार को जिताने पर चर्चा - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार के गया काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में महागठबंधन में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. मुख्य रूप से गया स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह और गया शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ. संजीव श्याम सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. बैठक में शामिल लोगों ने संकल्प लिया की दोनों प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे. इस मौके पर सांसद विजय मांझी ने कहा कि आज महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक की गई है.जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है.जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. क्योंकि यह आम चुनाव नहीं है. यह चुनाव अलग हटकर होता है. हर प्रखंड में एक बूथ होता है.