Gaya News: हम के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के गांधी मैदान के पांच नंबर गेट के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. धरना में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है. हमारी मांग है कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए. सरकारी भूमि पर वर्षो से रह रहे लोगों को बासगीत का पर्चा दिया जाए. शराबबंदी के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए. ताड़ी को प्रतिबंध मुक्त किया जाए. जिन लोगों को बासगीत का पर्चा मिला है, उन्हें जमीन पर मालिकाना हक दिलाया जाए, गरीब किसानों को मुफ्त बिजली दिया जाए. इन तमाम मांगों को लेकर हमलोग धरना देने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी गई कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का तानाशाह रवैया जनता देख रही है. वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.