Patna News: पटना के होटल में फूड फेस्टिवल, गजल के साथ 65 प्रकार के लजीज जायका का लीजिए आनंद
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना के होटल में श्रावण महीना और कृष्ण जन्माष्टमी समाप्त होने के कबाब के शौकीन लोगों के लिए दास्तान ए कबाब फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है. होटल के होटल के कर्मचारी नागेश राय ने बताया कि दास्तान ए कबाब फूड फेस्टिवल की शुरुआत कल 9 सितंबर से 17 सितंबर तक की गई है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. होटल के स्पाइस कोर्ट में रेस्टोरेंट में या फूड फेस्टिवल का व्यवस्था की है. इस फेस्टिवल में गजल के साथ जायके का आनंद लेंगे. वेज और नॉनवेज के फेवरेट डिशेज को आकर्षक तरीके से परोसी जा रही है. उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल में ग्राहकों को वेज प्लेट की कीमत ₹699 रुपए से शुरू की गई है. जबकि नॉनवेज प्लेट की कीमत 920 रुपए से शुरू की गई है. वेजीटेरियन कबाब से लेकर नॉनवेज कबाब में कई प्रकार का आइटम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बोटी कबाब, मीट कबाब, सिक कबाब, तंदूरी झींगा, काबर्गा मुर्ग, मखमली मलाई, पटरानी मच्छी, बुहारी गोश्त, कोफ्ता कबाब के साथ 65 प्रकार के लजीज व्यंजन ग्राहकों के लिए फूड फेस्टिवल में दिया जाएगा.