हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के शहर प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महा कुंभ की शुरुआत हो चुकी है. 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला आस्था का यह पर्व, इस साल 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है. इस दौरान करोड़ों श्रद्धालू प्रयागराज में स्थित त्रिवेनी संगम में जाकर गंगा स्नान करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ के पहले दिन ही 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने संगम जाकर गंगा स्नान किया और भक्ति का अनुभव किया, लेकिन अगर आप घर बैठे महाकुंभ के दर्शन करना चाहते हैं तो वोडाफोन-आइडिया ने आपके लिए एक खास व्यवस्था की है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
महा कुंभ के लिए वीआई का प्लान
वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई ने अपने यूज़र्स को महा कुंभ का आनंद घर बैठे दिलाने के लिए Shemaroo के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के जरिए वोडाफोन-आइडिया अपने टीवी ऐप और Vi Movies पर महा कुंभ की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. वीआई ने अपने इस प्रोग्राम के बारे में कहा कि उनके यूज़र्स 14 जनवरी को मकर संक्राति के अवसर पर शाही स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने वाले साधुओं और भक्तों को घर बैठे देख पाएंगे और महा कुंभ का आनंद उठा पाएंगे."
Experience live darshan of Maha Kumbh Mela 2025 with Vi! To make the Maha Kumbh Mela in Prayagraj accessible to all, we have partnered with Shemaroo to live-stream the event on Vi Movies & TV. Our customers can experience the Shahi Snans on Makar Sankranti (January 14), Mauni… pic.twitter.com/pKZUbrVg3X
— Vi_News (@ViNewsOfficial) January 14, 2025
वीआई ने बीते सोमवार को अपनी इस सर्विस का ऐलान करते हुए कहा कि, "यूज़र्स रिकॉर्डेड कंटेंट, अखाड़ों के एंकर टूर, लोक संगीत और भक्ति गीतों की कल्चरल परफॉर्मेंसेज़ के साथ-साथ करोड़ों तीर्थ यात्रियों के अनुभव को खुद भी अनुभव कर पाएंगे. इसके अलावा यूज़र्स इतनी बड़ी संख्या में आने वाली तीर्थयात्रियों को संभालने के लिए प्रयागराज के मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. इसके स्पेशल फीचर्स में साधुओं के इंटरव्यू, आध्यात्मिक नेताओं के इंटरव्यू, कल्पवासियों पर स्पेशल फीचर स्टोरी और पहली बार आने वाले यात्रियों की कहानियां सुन पाएंगे."
घर बैठे करें वर्चुअल एक्सपीरियंस
इस पहल को शुरू करने के बारे में वाआई ने कहा कि, "यह पहल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों को जोड़ने वाली उनके कमिटमेंट का एक हिस्सा है. टियर 2 और टियर 3 शहरों में 60% नए OTT व्यूअरशिप में वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय और आध्यात्मिक कंटेंट की मांग बढ़ रही है. Vi यह सुनिश्चित कर रहा है कि महा कुंभ मेला सभी के लिए सुलभ बना रहे. श्रद्धालु Vi Movies या टीवी ऐप के माध्यम से इस आध्यात्मिक यात्रा का आनंद कभी भी और कहीं से भी ले सकते हैं. वह शेमारू द्वारा समर्थित महा कुंभ के धार्मिक कंटेंट को कभी भी और कहीं से भी देख सकते हैं."
यह भी पढ़ें: महाकुंभ को गूगल ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, सर्च करते ही दिखेगा जादू!