Saran News: रामनवमी पूजा को लेकर सड़क पर उतरे डीएम और एसपी, उपद्रवियों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: रामनवमी पूजा को लेकर डीएम और एसपी सड़क पर उतरे. रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीएम और एसपी ने फ्लैग मार्च किया. डीएम राजेश मीणा ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है. रामनवमी पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि नवरात्र और रामनवमी को लेकर पुलिस की ओर से पूरे जिले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. फ्लैग मार्च में एसडीओ और डीएसपी और भारी संख्या में पुलिसबल शामिल हुए. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक पर्व और त्योहार मनाने की अपील की गई.