पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से अपना कैंडिडेट घोषित किया है. बुराड़ी में पूर्वांचल के मतदाताओं का दबदबा है.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद आफाक अहमद खान ने जानकारी दी है.
पिछली बार दो सीटों पर लड़ी थी जेडीयू: पिछले विधानसभा चुनाव 2000 में बीजेपी के साथ दो सीटों पर तालमेल हुआ था, लेकिन इस बार जदयू को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा है. जदयू के तरफ से ऐसे पांच सीटों की लिस्ट बीजेपी को दी गई थी, लेकिन बीजेपी ने एक ही सीट देने पर अपनी रजामंदी दी.
"दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से अपना कैंडिडेट घोषित किया है.जेडीयू के तरफ से ऐसे पांच सीटों की लिस्ट बीजेपी को दी गई थी, लेकिन बीजेपी ने एक ही सीट देने पर अपनी रजामंदी दी." -आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
झारखंड के जेडीयू दिल्ली में खाता खोले की कोशिश: दिल्ली में 70 विधानसभा की सीट है. पिछले विधानसभा चुनाव में दो सीट मिलने के बावजूद जदयू का खाता नहीं खुला था. अभी झारखंड में हुए चुनाव में बीजेपी के साथ दो सीटों पर तालमेल हुआ था जिसमें से एक सीट पर सरयू राय ने जीत हासिल की है और अब जदयू की कोशिश दिल्ली में भी खाता खोलने की है.
आप से मिली थी हार: 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बुराड़ी से जेडीयू ने ही कैंडिडेट खड़ा किया था. तब शैलेंद्र कुमार ने ही जेडीयू की तरफ से मोर्चा संभाला था, लेकिन उन्हें आप कैंडिडेट संजीव झा के हाथों मात मिली थी. आम आदमी पार्टी (आप) के कैंडिडेट संजीव झा ने शैलेंद्र कुमार को 33,396 वोटों के अंतर से हराया था. संजीव झा को कुल 1,39,598 जबकि शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट मिले थे.
देवली सीट से चिराग को मिला सीट: बीजेपी ने कुल 68 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए हैं. अब एक सीट पर जेडीयू कैंडिडेट का नाम आने से एनडीए के कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. अब एक विधानसभा क्षेत्र देवली पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा का इंतजार है. चर्चा है कि देवली सीट एनडीए के एक अन्य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है. बिहार के हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी जल्द ही देवली से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
इसे भी पढ़ेंः