ETV Bharat / state

बिहार के गया में एनकाउंटर, पुलिस ने धर्मेंद्र को मारी दो गोली - GAYA POLICE ENCOUNTER

गया में अपराधियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर में कुख्यात धर्मेंद्र पासवान को दो गोली लगी है. पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

गया में पुलिस की मुठभेड़
गया में पुलिस की मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 10:53 PM IST

गया: बिहार के गया में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में पुलिस की ओर से चलाई गई दो गोलियां एक अपराधी के पैर में लगी. वहीं, एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन अपराधी भागने में सफल हो गए. खेत में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर का खेल काफी देर तक चला. दर्जन भर राउंड गोलियां दोनों ओर से चलाई गई है.

गया में मुठभेड़: यह घटना गया के डोभी थाना के बुधनी बाजार की है. गया पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली थी, बड़ी घटना की मंशा से अपराधी जुटे हैं और एक मकान में हैं. सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टेक्निकल सेल, डोभी, बहेरा और शेरघाटी थाना को मिलाकर बनी विशेष टीम ने कार्रवाई शुरू की.

गया एनकाउंटर में दो अपराधी गिरफ्तार
गया एनकाउंटर में दो अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस को देखते ही करने लगे फायरिंग: पुलिस की टीम ने बुधनी बाजार पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में अपराधियों के जुटान वाले मकान में घुसे. पुलिस की टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करते हुए खेत के रास्ते से सुरक्षित ठिकाने की ओर भागने का प्रयास शुरू कर दिया. अपराधियों की ओर से गोली चली तो इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने भागते हुए एक अपराधी को दो गोली मारी. दोनों गोलियां पैर में लगी और वही पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपराधियों ने कई राउंड चलाई गोलियां: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की ओर से कई राउंड गोलियां चलाई गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई. पुलिस की गोली लगने से घायल हुए अपराधी का नाम धर्मेंद्र पासवान उर्फ प्रियांशु पासवान है. घायल धर्मेंद्र पासवान गुरारू थाना के सकल बीघा गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ पूर्व से अपराधी कांड दर्ज है.

गया में एनकाउंटर
गया में एनकाउंटर (ETV Bharat)

तीन अपराधी हो गए फरार: वहीं, गिरफ्तार हुए अपराधी का नाम अमन पासवान है. वह बहेरा थाना क्षेत्र का निवासी है. इसके खिलाफ भी पहले से मामले दर्ज हैं. वही, मौके से तीन अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

"गया के बुधनी बाजार में कुछ अपराधियों के जुटने और बड़ी घटना की प्लानिंग की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तो अपराधी छत के रास्ते भागने लगे. इस क्रम में पुलिस पर गोलियां चलाई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है. पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली सै एक अपराधी को दो गोली पैर में लगी है. एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है."- आनंद कुमार, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें

सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर, STF जवान को भी लगी गोली

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर चलाई गोली, एनकाउंटर में स्मैक माफिया घायल

गया: बिहार के गया में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में पुलिस की ओर से चलाई गई दो गोलियां एक अपराधी के पैर में लगी. वहीं, एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन अपराधी भागने में सफल हो गए. खेत में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर का खेल काफी देर तक चला. दर्जन भर राउंड गोलियां दोनों ओर से चलाई गई है.

गया में मुठभेड़: यह घटना गया के डोभी थाना के बुधनी बाजार की है. गया पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली थी, बड़ी घटना की मंशा से अपराधी जुटे हैं और एक मकान में हैं. सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टेक्निकल सेल, डोभी, बहेरा और शेरघाटी थाना को मिलाकर बनी विशेष टीम ने कार्रवाई शुरू की.

गया एनकाउंटर में दो अपराधी गिरफ्तार
गया एनकाउंटर में दो अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस को देखते ही करने लगे फायरिंग: पुलिस की टीम ने बुधनी बाजार पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में अपराधियों के जुटान वाले मकान में घुसे. पुलिस की टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करते हुए खेत के रास्ते से सुरक्षित ठिकाने की ओर भागने का प्रयास शुरू कर दिया. अपराधियों की ओर से गोली चली तो इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने भागते हुए एक अपराधी को दो गोली मारी. दोनों गोलियां पैर में लगी और वही पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपराधियों ने कई राउंड चलाई गोलियां: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की ओर से कई राउंड गोलियां चलाई गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई. पुलिस की गोली लगने से घायल हुए अपराधी का नाम धर्मेंद्र पासवान उर्फ प्रियांशु पासवान है. घायल धर्मेंद्र पासवान गुरारू थाना के सकल बीघा गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ पूर्व से अपराधी कांड दर्ज है.

गया में एनकाउंटर
गया में एनकाउंटर (ETV Bharat)

तीन अपराधी हो गए फरार: वहीं, गिरफ्तार हुए अपराधी का नाम अमन पासवान है. वह बहेरा थाना क्षेत्र का निवासी है. इसके खिलाफ भी पहले से मामले दर्ज हैं. वही, मौके से तीन अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

"गया के बुधनी बाजार में कुछ अपराधियों के जुटने और बड़ी घटना की प्लानिंग की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तो अपराधी छत के रास्ते भागने लगे. इस क्रम में पुलिस पर गोलियां चलाई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है. पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली सै एक अपराधी को दो गोली पैर में लगी है. एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है."- आनंद कुमार, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें

सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर, STF जवान को भी लगी गोली

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर चलाई गोली, एनकाउंटर में स्मैक माफिया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.