Rohtas News: डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया कर्मियों का हौसला - एएसपी शुभांक मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के रोहतास में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महिला महाविद्यालय डालमियानगर के सभागार में किया गया. जहां अनुमंडल प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया. इस मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में पदस्थापित थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों, बीडीओ, सीओ, मोहर्रम व पूजा कमेटी व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं एएसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि कुछ ऐसा कार्य करे जो आपके जज्बा से अलग हो. उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सबको बधाई दी. वहीं महिला कॉलेज डालमियानगर के छात्रा खुशी प्रांजल अन्य ने संयुक्त रूप से स्वागत गान गाया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं इस मौके पर डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी डालमिया नगर थानाध्यक्ष खुशी राज, एसआई नीतू कुमारी, एसआई प्राची कुमारी, एसआई सुभाष कुमार. एसआई विकास सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर एसडीम एसपी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मानित किया गया.