नगर निकाय चुनाव: वैशाली में ठंड पर भारी महिला मतदाताओं का उत्साह, शांतिपूर्ण रहा मतदान - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली : महुआ नगर परिषद चुनाव (mahua city council election) शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. ((City council elections in Vaishali concluded peacefully) ) ठंड के बाद भी भारी संख्या में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. खास कर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. महुआ नगर परिषद क्षेत्र के 25 वार्ड के लिए 45 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां 31728 मतदाता वार्ड सदस्य के 137, मुख्य पार्षद के 18 और उप मुख्य पार्षद के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST