Patmn News: रोजगार को लेकर BJP का प्रदर्शन, सम्राट चौधरी बोले- युवाओं को रोजगार देने का वादा फेल - रोजगार को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: रोजगार के मुद्दे को लेकर बिहार विधान परिषद में गुरुवार को बीजेपी के सदस्यों ने जमकर प्रदर्शन किया. वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि 10 लाख युवाओं के रोजगार देने का वायदा सरकार पूरी तरह से फेल है. अभी तक शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है. शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सत्ता में आने से पहले कहा था कि पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी नौकरी का सृजन होगा लेकिन अभी तक 25 से ज्यादा कैबिनेट की बैठक हो गई है. लेकिन 10 लाख की नौकरी सरकार नहीं दे पाई है. युवाओं के रोजगार देने में फेल सरकार के खिलाफ हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लोग चारा का घोटाला कर जाते हैं. वह घी के बारे में क्या समझेंगे. गाय माता का चारा राष्ट्रीय जनता दल के लोग खाते हैं. घोटाला करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है और अगर घोटाला के मामले में फंसी है.