Lakhisarai News : रेल डिब्बे पर पत्थर चले तो होगी बड़ी कार्रवाई, RPF ने चलाया जागरूकता अभियान - RPF awareness campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसराय: लखीसराय जिले के किऊल आरपीएफ की ओर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें बच्चों को जागरूक करते हुए सुनहरे भविष्य की चिंताओं से मुक्त करने की पहल की है. इस मौके पर बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल और चाॅकलेट देकर पढ़ने और माता -पिता का नाम ऊंचा करने की बात की है. जागरूकता अभियान में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि आए दिन रेलवे के रेल बोगियों पर कुछ छोटे बच्चे या मनचले नौजवानों के द्धारा रेल पटरी से पत्थर को उठाकर अनजान होकर रेल के डिब्बे में लगे शीशे को तोड़ देते हैं. जिससे यात्रियों के सिर में चोट लगती है. यहीं नहीं इससे परेशानी भी बढ़ती डाॅक्टरों के यहां घायलों को ले जाने और भर्ती कराने की पहल की जाती है. इसके उनकी परेशानियां तो बढ़ती ही है. साथ इसके अलावे रेल को भी नुकसान होता है. इससे लोग बचे और अपने बच्चों को सही शिक्षा दे. उन्होंने कहा कि रेल अपनी सम्पत्ति है. इसे बचाना हमारा कर्तव्य है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर यात्रियों की शिकायत तो बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.