VIDEO: हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से धू-धूकर जला ताड़ का पेड़, इलाके में मचा अफरा-तफरी - Palm tree fire due to high tension wire
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में हाई टेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से एक ताड़ के पेड़ में अचानक आग लग (Palm Tree Caught Fire Due To High Tension Wire) गई. इस आगलगी से ताड़ के पेड़ के ऊपरी भाग धू-धूकर जलने लगा और देखते ही देखते पेड़ के निचले भाग में भी आग लग गई. जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) क्षेत्र के इमारते सरिया के पास का है. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर स्टेशन को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल टीम की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. देखें पूरा वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST