ETV Bharat / sports

क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजेगा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, 2 शतक ठोक मचा चुका है हल्ला - KL RAHUL

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने वाली है. इस मैच में भारत के एक स्टार बल्लेबाज पर निंगाहें रहने वाली है.

KL Rahul and Rohit Sharma
केएल राहुल और रोहित शर्मा (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 21, 2024, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26-30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाने वाला है. भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता था तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया. गाबा में हुआ तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. अब सीरीज तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है.

मेलबर्न में इस भारतीय बल्लेबाज पर रहेंगी सभी की निगाहें
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा. राहुल अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

इसके साथ ही राहुल के बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार आंकड़े हैं. राहुल ने 2021 बॉक्सिंग डे टेस्ट और 2023 बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था. अब एक बार फिर उनसे मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने की उम्मीद होगी.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजता है केएल राहुल का बल्ला
राहुल ने 2021 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद केएल ने 2023 में हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट में 101 रनों की शतकीय पारी खेली. उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब एक बार फिर वह मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राहुल ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक केएल राहुल ने 47.00 की औसत के साथ 235 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं. इस सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं.

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, गिरफ्तार करने घर पहुंची पुलिस, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26-30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाने वाला है. भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता था तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया. गाबा में हुआ तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. अब सीरीज तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है.

मेलबर्न में इस भारतीय बल्लेबाज पर रहेंगी सभी की निगाहें
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा. राहुल अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

इसके साथ ही राहुल के बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार आंकड़े हैं. राहुल ने 2021 बॉक्सिंग डे टेस्ट और 2023 बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था. अब एक बार फिर उनसे मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने की उम्मीद होगी.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजता है केएल राहुल का बल्ला
राहुल ने 2021 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद केएल ने 2023 में हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट में 101 रनों की शतकीय पारी खेली. उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब एक बार फिर वह मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राहुल ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक केएल राहुल ने 47.00 की औसत के साथ 235 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं. इस सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं.

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, गिरफ्तार करने घर पहुंची पुलिस, जानिए पूरा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.