ETV Bharat / entertainment

इन 5 डायरेक्टर के बिना अधूरा है टॉलीवुड, आखिरी वाले की फिल्म कर रही दुनिया पर राज - TOLLYWOOD

अगर टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ये 5 फिल्म डायरेक्टर्स ना होते तो, आज दुनिया में साउथ सिनेमा राज नहीं कर रहा होता.

Tollywood Directors
5 टॉलीवुड डायरेक्टर्स (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 3 hours ago

हैदराबाद: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भाषाओं के आधार पर बटी हुई है. वहीं, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का शोर सबसे ज्यादा सुनाई देता है, लेकिन कुछ सालों में साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड का दबाकर रख दिया है. हालांकि, साउथ सिनेमा शुरू से ही बॉलीवुड पर हावी रहा है, लेकिन अब साउथ सिनेमा में बनने वाली पैन इंडिया फिल्मों ने बॉलीवुड का हिट लिस्ट और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इसमें सबसे आगे टॉलीवुड है, जिसके इन 5 बेस्ट डायरेक्टर्स की फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. आज टॉलीवुड अगर वर्ल्डवाइड लेवल पर जाना जा रहा है तो इसकी वजह ये 5 डायरेक्टर्स हैं.

एस.एस राजमौली

टॉलीवुड के शानदार और बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजमौली इस वक्त टॉप पर हैं. राजामौली ने अपने करियर में गिनी चुनी फिल्में की हैं, और कमाल की बात यह है कि वो सभी फिल्में हिट है और उनमें से कछेक के हिंदी रीमेक भी बने हैं. एस.एस राजमौली एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी दो फिल्में भारत की सबसे कमाऊ फिल्में हैं, इसमें बाहुबली 2 (1800 करोड़ रुपये से ज्यादा) और आरआरआर (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा) शामिल है. हिंदी पट्टी के दर्शकों में साउथ फिल्मों की अलख जगाने का श्रेय राजामौली को ही जाता है. राजामौली अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म ला रहे हैं.

संदीप रेड्डी वांगा

अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी टॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाए हैं. संदीप ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर में सिर्फ यही तीन फिल्में की हैं और उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू चुकी है. अब संदीप एनिमल पार्क और प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट पर काम कर रहे हैं.

नाग अश्विन

संदीप रेड्डी वांगा की तरह एक और नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी से ही वर्ल्डवाइड झंडे गाड़ दिए हैं. कल्कि 2898 एडी साल 2024 की पुष्पा 2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. कल्कि ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन को लीड रोल में देखा गया था.

पुरी जगन्नाथ

पुरी जगन्नाथ टॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर्स में से एक हैं. इन हिट फिल्मों में आई-स्मार्ट शंकर, टेंपर, बिजनेसमैन, बुड्ढा होगा तेरा बाप, चिरुता, देसामुदरु और पोकिरी शामिल हैं. बता दें, साल 2006 में रिलीज हुई महेश बाबू स्टारर फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक वॉन्टेड थी, जिससे सलमान खान की बॉलीवुड में दमदार वापसी हुई थी.

सुकुमार

जानकर हैरानी होगी कि अल्लू अर्जुन को स्टार बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ पुष्पा फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर सुकुमार का है. अल्लू अर्जुन को फिल्म आर्या (2004) ने स्टार बनाया है, जिसने सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. पहली बार सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने इस फिल्म से काम शुरू किया था. वहीं, साल 2009 में फिल्म का सीक्वल भी सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद साल 2021 में सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा- द राइज में कास्ट किया और आज फिल्म सीक्वल पुष्पा 2 द रूल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. पुष्पा 2 के डायरेक्टर की वजह से भी टॉलीवुड इंडस्ट्री को वर्ल्डवाइड बड़ी पहचान मिली है.

ये भी पढ़ें :

'पुष्पा 2' ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 14वें दिन की कमाई से बनाया ये रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE COLLECTION

'पुष्पा 2' ने भारत में कमा लिए 1000 करोड़ रु, ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म, 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड टूटना बाकी

'केजीएफ: चैप्टर 1' के 6 साल पूरे, यश की फिल्म ने बनाए थे ये 6 रिकॉर्ड्स, इन 6 डायलॉग से 'रॉकी भाई' ने हिला दी थी दुनिया - 6 YEARS OF KGF CHAPTER 1

हैदराबाद: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भाषाओं के आधार पर बटी हुई है. वहीं, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का शोर सबसे ज्यादा सुनाई देता है, लेकिन कुछ सालों में साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड का दबाकर रख दिया है. हालांकि, साउथ सिनेमा शुरू से ही बॉलीवुड पर हावी रहा है, लेकिन अब साउथ सिनेमा में बनने वाली पैन इंडिया फिल्मों ने बॉलीवुड का हिट लिस्ट और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इसमें सबसे आगे टॉलीवुड है, जिसके इन 5 बेस्ट डायरेक्टर्स की फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. आज टॉलीवुड अगर वर्ल्डवाइड लेवल पर जाना जा रहा है तो इसकी वजह ये 5 डायरेक्टर्स हैं.

एस.एस राजमौली

टॉलीवुड के शानदार और बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजमौली इस वक्त टॉप पर हैं. राजामौली ने अपने करियर में गिनी चुनी फिल्में की हैं, और कमाल की बात यह है कि वो सभी फिल्में हिट है और उनमें से कछेक के हिंदी रीमेक भी बने हैं. एस.एस राजमौली एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी दो फिल्में भारत की सबसे कमाऊ फिल्में हैं, इसमें बाहुबली 2 (1800 करोड़ रुपये से ज्यादा) और आरआरआर (1200 करोड़ रुपये से ज्यादा) शामिल है. हिंदी पट्टी के दर्शकों में साउथ फिल्मों की अलख जगाने का श्रेय राजामौली को ही जाता है. राजामौली अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म ला रहे हैं.

संदीप रेड्डी वांगा

अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी टॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाए हैं. संदीप ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर में सिर्फ यही तीन फिल्में की हैं और उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू चुकी है. अब संदीप एनिमल पार्क और प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट पर काम कर रहे हैं.

नाग अश्विन

संदीप रेड्डी वांगा की तरह एक और नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी से ही वर्ल्डवाइड झंडे गाड़ दिए हैं. कल्कि 2898 एडी साल 2024 की पुष्पा 2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. कल्कि ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन को लीड रोल में देखा गया था.

पुरी जगन्नाथ

पुरी जगन्नाथ टॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर्स में से एक हैं. इन हिट फिल्मों में आई-स्मार्ट शंकर, टेंपर, बिजनेसमैन, बुड्ढा होगा तेरा बाप, चिरुता, देसामुदरु और पोकिरी शामिल हैं. बता दें, साल 2006 में रिलीज हुई महेश बाबू स्टारर फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक वॉन्टेड थी, जिससे सलमान खान की बॉलीवुड में दमदार वापसी हुई थी.

सुकुमार

जानकर हैरानी होगी कि अल्लू अर्जुन को स्टार बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ पुष्पा फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर सुकुमार का है. अल्लू अर्जुन को फिल्म आर्या (2004) ने स्टार बनाया है, जिसने सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. पहली बार सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने इस फिल्म से काम शुरू किया था. वहीं, साल 2009 में फिल्म का सीक्वल भी सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद साल 2021 में सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा- द राइज में कास्ट किया और आज फिल्म सीक्वल पुष्पा 2 द रूल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. पुष्पा 2 के डायरेक्टर की वजह से भी टॉलीवुड इंडस्ट्री को वर्ल्डवाइड बड़ी पहचान मिली है.

ये भी पढ़ें :

'पुष्पा 2' ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 14वें दिन की कमाई से बनाया ये रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE COLLECTION

'पुष्पा 2' ने भारत में कमा लिए 1000 करोड़ रु, ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म, 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड टूटना बाकी

'केजीएफ: चैप्टर 1' के 6 साल पूरे, यश की फिल्म ने बनाए थे ये 6 रिकॉर्ड्स, इन 6 डायलॉग से 'रॉकी भाई' ने हिला दी थी दुनिया - 6 YEARS OF KGF CHAPTER 1

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.