हर घर तिरंगा यात्रा के लिए बीजेपी की बैठक, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि - Programme of har ghar tiranga in bhojpur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के भोजपुर में बीजेपी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Programme of har ghar tiranga in bhojpur) को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कृषि मंत्री सह आरा सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूदगी रही. बैठक में पूरे भोजपुर के बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agricultural minister Amarendra pratap singh ) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति देशभक्ति दिखाने का इससे अच्छा मौका देशवासियों को नहीं मिल पायेगा. इस देश की आन बान और शान तिरंगा हर व्यक्ति की शान है. इसी वजह से बीजेपी के इस कार्यक्रम में देश के हर व्यक्ति को हिस्सा लेकर गौरवान्वित होने का मौका छोड़ना नहीं चाहिए. वहीं इस कार्यक्रम में तय हुआ है कि आगामी 13, 14 और 15 अगस्त को बाइक से तिरंगा रैली निकाली जायेगी. जिसमें बीजेपी नेता, कार्यकर्ता के साथ जिले के युवा भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे. वहीं कृषि मंत्री ने यह भी स्प्ष्ट किया कि भोजपुर में होने वाली तिरंगा रैली में प्रदेश स्तर के बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री भी शामिल होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST