पटना के मिलर स्कूल के पास 9.5 फीट ऊंचे मां दुर्गा के चेहरे का होगा अनावरण - LJP Ramvilas National President Chirag Paswan
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना के मिलर स्कूल के पास आई ग्लैम पीजेंट संस्था की ओर से दशहरा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां माता दुर्गा के सबसे ऊंचा चेहरा का अनावरण किया जाएगा. इसकी लंबाई करीब 9.5 फीट होगी. इसका अनावरण 30 सितंबर को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. यह जानकारी रविवार को आयोजनकर्ता संस्था की तरफ से आयोजित पत्रकारवार्ता में दी गयी. आई ग्लैम की डायरेक्टर देवजानी मित्रा ने बताया कि पहली बार मां दुर्गा का फेस अनवील किया जा रहा है. मुकुट के साथ सिर्फ मां का चेहरा होगा और यह मूर्ति 9.5 फीट ऊंची होगी. उन्होंने बताया कि मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए सबसे ऊंचा माता का चेहरा होने की दावेदारी की जा रही है. देंखे वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST