ETV Bharat / state

शिक्षक पर 10वीं की छात्रा के साथ गलत हरकत करने का आरोप, मकान मालिक ने शक होने पर पुलिस को दी सूचना - OBSCENE ACT WITH GIRL STUDENT

लखीसराय के एक शिक्षक पर दसवीं की छात्रा के साथ गलत हरकत करने का आरोप है. मकान मालिक ने शक होने पर पुलिस को बताया.

Obscene Act with girl student
शिक्षक पर छात्रा से गलत हरकत करने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 11:18 AM IST

लखीसराय: एक बार फिर से गुरु और शिष्य के रिश्ते को दागदार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शिक्षक को नाबालिग के साथ पकड़ा है. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है.

शिक्षक पर छात्रा से गलत हरकत करने का आरोप: दरअसल लखीसराय जिले के पुरारी बाजार के पास एक शिक्षिका का घर है. उसी घर में पढ़ाई के नाम पर शिक्षक ने एक रूम किराया पर लिया गया था. सोमवार शाम को मकान मालिक सदस्य को कुछ गलत कारनामे का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने बंद कमरे की छोटी सी खिड़की से अपने मोबाइल पर सारा दृश्य कैद कर लिया.

मकान मालिक को हुआ शक: मकान मालिक का कहना है कि वीडियो में शिक्षक छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था. इस बात की सूचना मकान मालिक के पोते ने पहले 112 पुलिस को दी. काफी लेट होने के बाद नगर थाना अध्यक्ष को फोन किया गया. थोड़ी देर के बाद 112 की पुलिस और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हिरासत में शिक्षक: पुलिस के आने की भनक मिलते ही शिक्षक मौके से भागने लगा. पुलिस शिक्षक और नाबालिग को पुलिस जीप पर बैठाकर थाने ले गई मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक लोदिया में पद स्थापित हैं. शिक्षक अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. वहीं नाबालिग का कहना है कि वो सर से पढ़ने आती है.

"पास के ही अच्छे घर की यह लड़की है. पढ़ने मे काफी कमजोर है. कमरे पर पढ़ने के लिए आई थी. पढ़ाने के बाद जब हम बाहर जा रहे थे तो देखे कि मेन गेट बंद है. लोगों ने गलत अफवाह फैलायी है."- आरोपी शिक्षक

"15 मिनट पहले हम यहां पढ़ने आये थे. यहां हम पढ़ने के लिए पहली बार आए. हमारी पढ़ाई काफी कमजोर है. सब्जेक्ट का नाम इतिहास है."- नाबालिग छात्रा

"मामले की जांच की जा रही है. शिक्षक और विद्यार्थी का मामला है. जांच करने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा."- नगर थाना एसआई

ये भी पढ़ें

Obscene Act With Girl Student: गया में शिक्षक ने छात्रा को छत पर बुलाया और करने लगा गंदी हरकत, गिरफ्तार

बिहार के नवादा में मौलवी गिरफ्तार, मदरसा की छात्रा की आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप

लखीसराय: एक बार फिर से गुरु और शिष्य के रिश्ते को दागदार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शिक्षक को नाबालिग के साथ पकड़ा है. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है.

शिक्षक पर छात्रा से गलत हरकत करने का आरोप: दरअसल लखीसराय जिले के पुरारी बाजार के पास एक शिक्षिका का घर है. उसी घर में पढ़ाई के नाम पर शिक्षक ने एक रूम किराया पर लिया गया था. सोमवार शाम को मकान मालिक सदस्य को कुछ गलत कारनामे का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने बंद कमरे की छोटी सी खिड़की से अपने मोबाइल पर सारा दृश्य कैद कर लिया.

मकान मालिक को हुआ शक: मकान मालिक का कहना है कि वीडियो में शिक्षक छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था. इस बात की सूचना मकान मालिक के पोते ने पहले 112 पुलिस को दी. काफी लेट होने के बाद नगर थाना अध्यक्ष को फोन किया गया. थोड़ी देर के बाद 112 की पुलिस और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हिरासत में शिक्षक: पुलिस के आने की भनक मिलते ही शिक्षक मौके से भागने लगा. पुलिस शिक्षक और नाबालिग को पुलिस जीप पर बैठाकर थाने ले गई मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक लोदिया में पद स्थापित हैं. शिक्षक अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. वहीं नाबालिग का कहना है कि वो सर से पढ़ने आती है.

"पास के ही अच्छे घर की यह लड़की है. पढ़ने मे काफी कमजोर है. कमरे पर पढ़ने के लिए आई थी. पढ़ाने के बाद जब हम बाहर जा रहे थे तो देखे कि मेन गेट बंद है. लोगों ने गलत अफवाह फैलायी है."- आरोपी शिक्षक

"15 मिनट पहले हम यहां पढ़ने आये थे. यहां हम पढ़ने के लिए पहली बार आए. हमारी पढ़ाई काफी कमजोर है. सब्जेक्ट का नाम इतिहास है."- नाबालिग छात्रा

"मामले की जांच की जा रही है. शिक्षक और विद्यार्थी का मामला है. जांच करने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा."- नगर थाना एसआई

ये भी पढ़ें

Obscene Act With Girl Student: गया में शिक्षक ने छात्रा को छत पर बुलाया और करने लगा गंदी हरकत, गिरफ्तार

बिहार के नवादा में मौलवी गिरफ्तार, मदरसा की छात्रा की आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.