बेतिया: नरकटियागंज में स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव के चौथे दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमफाइनल मैच सीवान और रांची के बीच खेला गया. मैच में सीवान की टीम ने रांची की टीम को 5-1 से पराजित किया. मैच में बेस्ट इलेवन का पुरस्कार सीमा कुमारी रांची को दिया गया.
ये भी पढ़ें-पटना: 66वीं BPSC पीटी की आंसर की जारी, एक परीक्षा केंद्र पर 14 फरवरी को पुनर्परीक्षा
दो खिलाड़ियों को मिला सम्मान
वहीं, सीवान की पूजा कुमारी को बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार मिला. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता और टीपी वर्मा कॉलेज के बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष अनंत झा ने भी दोनो टीमों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि ग्रुप बी का दूसरा सेमीफाइनल मैच नेपाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा.
लड़कियां हर क्षेत्र में लहरा रही परचम
मैच के मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख सुशीला देवी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में लड़कियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. वहीं, आने वाले समय में हर क्षेत्र में लड़कियों का दबदबा होगा. उन्होंने कहा कि दोनो ही टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है.