बेतिया: निगरानी विभाग ने सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी कर हेड क्लर्क को 49 हजार 500 के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क शंभू शरण सिंह कार्यालय में संवेदक से रिश्वत ले रहा था. तभी रंगे हाथ निगरानी के डीएसपी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी विभाग में शिकायत
निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउवार ने बताया कि शंभू शरण सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय से 49 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. पीएचसी में सफाई धुलाई का काम करने वाले संवेदक अस्पताल रोड के समीर सान्याल से रिश्वत ले रहा था. समीर सान्याल ने इसकी शिकायत निगरानी से की थी.
विभाग के कर्मियों में हड़कंप
शिकायत के आलोक में सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई. बता दें सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क विभाग में कार्यों के आवंटन में संवेदक से रिश्वत मांग रहा था. जिसकी शिकायत संवेदक ने विभाग से की थी. जिसके बाद बुधवार को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथ हेड क्लर्क शंभू शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.