बेतिया: नरकटियागंज के बैरिया बरगजवा गांव (Bairia Bargajwa Village) में गन्ना को नुकसान पहुंचाने करने की शिकायत करने के मामले में तीन लोगों को चाकू से गोदकर घायल (Stabbed With Knife) कर दिया गया. एक ही परिवार के जख्मी तीनों लोगों को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. घटना की खबर मिलते ही गांव से लेकर अस्पताल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ेंः पहले साइकिल फिर पैदल... सहरसा में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली
जख्मी लोगों में नैतुल्लाह अंसारी पिता अनवर अंसारी, नसीम मियां पिता अकबर अंसारी और और साहेब मियां पिता इस्लाम मियां बताए गए हैं. नैतुल्लाह अंसारी को पेट में चार बार चाकू मारी गई. उसकी हालत बेहद खराब बताई गई है. गंभीर रूप से घायल नैतुल्लाह को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची शिकारपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी नसीम मियां ने बताया कि उसके गन्ने को गांव के खुर्शीद मियां के परिवार वालों ने नष्ट कर दिया था. जब इसकी शिकायत की गई तो वे लोग लाठी फट्ठा से मारपीट करने पर उतर गए. इसके बाद आक्रामक होकर घर के लोगों को खींचकर अपने दरवाजे पर ले गए. वहां भी लाठी फट्टा से पिटाई के बाद खुर्शीद मियां के बेटे हसनैन मियां ने चाकू से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर तीन लोगों को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ेंः चुनावी रंजिश में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव ने बताया कि जख्मी लोगों में नैतुल्लाह की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. हालांकि नसीम अंसारी को भी सीने के पास चाकू लगी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को हॉस्पिटल भेजा गया है. मामले में आवश्यक छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.