बेतियाः जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र सुप्रिया रोड के पास महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कार्यालय की है. यहां नकाबपोश हथियार बंद 4 अपराधियों ने 2 लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
कंपनी में मौजूद लोगों के साथ मारपीट
घटना के समय कंपनी में मौजूद राज कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने कार्यालय में धावा बोलकर कंपनी में मौजूद कर्मचारी और लोगों के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि वह कंपनी में 1 लाख 40 हजार जमा करने आए थे. अपराधियों ने उनका पैसा भी छिन लिया. वहीं, कंपनी के मैनेजर विवेक कुमार ने बताया कि कंपनी में सभी लोग काम कर रहे थे. इसी बीच अपराधी अंदर घुसे और तोड़फोड़ करने लगे. अपराधियों ने कुल 2 लाख 80 हजार की लूट की है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. नगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने कहा कि कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. मामलें में उचित कार्रवाई की जाएगी.