वैशालीः जिले में एक शिक्षक के द्वारा छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है. कलयुगिया गुरुजी ये हरकत ट्यूशन पढ़ाने के दौरान करता था. उसकी इस हरकत का छात्रा जब विरोध करती थी, तब शिक्षक डरा-धमकाकर मुंह बंद करा देता था. हद से ज्यादा परेशान करने पर छात्रा ने ये सारी बातें जब अपने परिजनों को बताई, तो मामले का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
परिजनों के साथ की मारपीट
बताया जाता है कि शिक्षक गुड्डू कुमार से 9वीं कक्षा की छात्रा ट्यूशन पढ़ती थी. वहीं पढ़ाने के दौरान वह छात्रा को अपने मोबाइल पर अश्लील फोटो और वीडियो दिखाता था. विरोध करने पर वह छात्रा को धमकी भी देता था. परिजनों ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे शिक्षक के पास पूछताछ करने पहुंचे. लेकिन शिक्षक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा समेत उसके परिवार के करीब 6 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः बॉर्डर पर बेटा...पिता की कोरोना से हुई मौत तो समाज ने नकारा, डॉक्टर और मुखिया ने किया अंतिम संस्कार
पुलिस कर रही मामले की जांच
मारपीट में घायल परिजनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
समाज में नाबालिगों के साथ दुराचार की घटनाएं आए दिन होती रहती है. कम उम्र होने के कारण नाबालिग अपने साथ हो रही छेड़खानी और शोषण का कभी-कभी पता नहीं चल पाता है. इसलिए उनके अभिभावकों को भी इसे लेकर काभी जागरूक होने की जरूरत है. साथ ही चाहिए कि बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दें.
अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान
इस तरह की वारदातों को टाला जा सकता है. ऐसा लड़का या लड़की किसी के भी साथ हो सकता है. इसलिए ये जरूरी है कि अभिभावक अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दें. अपने बच्चों को बताएं कि सामाजिक जीवन में किस तरह के स्पर्श अनुमन्य हैं और क्या गलत है.
गुड टच और बैड टच क्या है?
गुड टच- अगर कोई आपको टच करें और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है.
बैड टच- जब कोई आपको इस तरह से टच करें कि आपको उससे बुरा लगे तो ये बैड टच होता है. अगर कोई अनजान व्यक्ति प्राइवेट पार्ट्स गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो ये बैड टच होता है.
- कहानियों के जरिेए करें जागरूक
आप अपनी कहानी के आधार पर बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा सकते हैं. जो किरदार बेड टच करता है, उसे बुरे व्यक्ति की तरह बताएं. ताकि बच्चों के दिमाग में ये बात बैठ जाए और कहानी में ये भी बताएं कि इस दुनिया में कई सारे अच्छे लोग भी होते हैं, जिन पर हम विश्वास कर सकते हैं. - तस्वीरों के जरिए
बच्चों को तस्वीरों के माध्यम से भी गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जा सकता है. तस्वीरों के जरिए बच्चों को ये बताएं कि कोई भी व्यक्ति बच्चों के शरीर के किस अंग को छू सकता है और किस अंग को नहीं छू सकता है. - बच्चों को समझाएं 'गुड टच और बैड टच'
माता-पिता अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में संकोच करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं. बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताना भी एक जरूरी विषय है. - वीडियो के जरिए
वर्तमान में कई ऐसे वीडियो हैं जो खासकर बच्चों के लिए ही बनाए जाते हैं, जिनके जरिए बच्चों का आसानी से इन सबके बारे में बताया जा सकता है. यदि आप इन वीडियो के सामने बच्चे को बैठाकर उसे अपनी भाषा में इसका अर्थ बताएंगे तो बच्चा जल्द ही इन बातों को समझ सकता है. - बच्चों से करें सवाल-जवाब
बच्चों को सवाल-जवाब के जरिए आसानी से सारी बातें समझाई जा सकती है. जैसे कि अगर बच्चों से पूछा जाए कि जब उन्हें कोई प्यार करता है तो उन्हें किस-किस जगह पर छूता है. यदि बच्चा बताने में संकोच कर रहा है, तो उससे प्यार से पूछे और गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं.