ETV Bharat / state

पप्पू यादव की CM से मांग, 'बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सीबीआई-ईडी की तर्ज पर हो EOU की कार्रवाई' - बिहार आर्थिक अपराध इकाई

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वैशाली में बिहार में बीजेपी के दागी नेताओं पर जमकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने मांग की है कि भ्रष्ट भाजपा नेताओं के खिलाफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई के माध्यस से कार्रवाई हो.

Pappu Yadav
Pappu Yadav
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:50 PM IST

वैशाली: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वैशाली में बिहार में बीजेपी पर जमकर हमला बोला (Pappu Yadav On Corrupt BJP Leaders) है. पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से मांग की है कि राज्य में भ्रष्ट भाजपा नेताओं के खिलाफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को लगाया जाए. पप्पू यादव ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का उपयोग कर रही है, उसी प्रकार राज्य में भ्रष्ट और अवैध तरीके से संपत्तियों को कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि महागठबंधन की सरकार में शामिल दलों का सपोर्ट है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

पढ़ें-बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव का हमला

"बिहार सरकार में कांग्रेस शामिल है. इसलिए मैं नीतीश कुमार के सपोर्ट में हूं, लेकिन उन्हें कार्तिक को मंत्रिमंडल में नहीं करना चाहिए था. लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई नहीं से नई सरकार पर सवाल उठ रहे हैं."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

2015 का आचार संहिता उल्लंघन का मामलाः दरअसल आचार संहिता के एक मामले में पप्पू यादव एसीजेएम प्रथम सह विशेष न्यायाधीश स्मिता राज की अदालत में पेशी के लिए आए थे. 2015 में पप्पू यादव के खिलाफ जंदाहा थाना क्षेत्र में आचार संहिता का एक मामला दर्ज हुआ था, जो न्यायालय में चल रहा है. न्यायालय में पेशी के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह आचार संहिता का मामला था, जिसमें गवाही दर्ज होनी थी. इसका कोई मतलब नहीं है. यह डेमोक्रेसी का हनन है. हेलीकॉप्टर से 3 मिनट बाद उतरे या पहले यही मामला है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हमारा बयान दर्ज हुआ है.

पूर्व सांसद पप्पू यादव बोले मैं निर्दोषः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं निर्दोष हैं. कोर्ट, थाना और अस्पताल, भगवान ना करे किसी को जाना पड़े. वहीं पप्पू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहां कि सुशील मोदी जी सुप बाजे त बाजे चलनियो बाजे. शीशे के घर में रहकर पत्थर नहीं फेंकते. ये अलग बात है कि नीतीश कुमार पर्सनल में ऐसी चीजों को नहीं लेते हैं. मेरा मानना है कि कार्तिक जी को मंत्रिमंडल में नहीं लेना चाहिए था. जब तक वह एंटीसिपेटरी बेल पर है. स्वतंत्र होकर कि आप किसी को लीजिए कोई जरूरी नहीं था कि हम उन्हीं को विधि मंत्री बनाएं. कोई भी मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है. जरूरी नहीं है कि हम केस वाले को ही लें.

12 दिन बाद भी सस्पेंड नहीं होना नई सरकार पर सवाल: पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में हमारी सरकार है. कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार चल रही है तो बिल्कुल सपोर्ट है. लेकिन सवाल उठता यह है कि मैं तो आज भी कह रहा हूं कि जो लाठीचार्ज हुआ. उसमें आपने कहा कि इंक्वायरी होगी, सस्पेंड होंगे. जब दिख रहा है कि केके सिंह ने लाठी से मारा तो इसमें इंक्वायरी की जरूरत नहीं थी सस्पेंड कर देना चाहिए था. यदि 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और आज 12 दिन बीत गया तो सस्पेंड नहीं होना यह नई सरकार पर सवाल खड़ा होता है.

जल नल योजना में व्यापक गड़बड़ी हुई है, जांच होः पप्पू यादव ने कहा कि कौन ऐसा समझौता था यह बीजेपी बता दें कि साढ़े 4 साल तक कितने केस होने के बावजूद आपने एक्शन नहीं लिया. और अब सरकार बनने के बाद आप एक्शन ले रहे हैं. आज जो सरकार बनी है तो बीजेपी का सीबीआई एक्शन ले रही है. जल नल योजना से लेकर नगर निगम में बीजेपी के ही तो मंत्री थे. अकूत संपत्ति जिनके जिनके पास हुआ है. इसलिए सुशील मोदी जी सहित सब लोग जांच करवा लीजिए. जितने लोग चोरी किए हैं हम सारे एमपी, एमएलए के खिलाफ बात कर रहे हैं.

14 साल नीतीश सरकार में रहे हैं, उनकी कमियों को बताएंः सरकार के पास अपराधिक इकाई है और पप्पू यादव चोर तो है तो हमारे खिलाफ भी इंक्वायरी हो. वहीं पप्पू यादव ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की सुशील मोदी को सलाह दे रहा हूं नीतीश जी और आप में जो गलबहियां 14 साल तक था उसको भी उजागर कीजिए. तब नीतीश कुमार आपको बहुत पसंद आ रहे हैं. और यह 4 साल से बीजेपी कहां थी जब सरकार बनी तो सबसे ज्यादा चोट हुआ. हम तो कम से कम 50 मर्डर में आए हैं हाजीपुर इन्हीं के सरकार में. हम तो चाहते हैं. सब एमएलए-एमपी को बंद करो लेकिन यह पब्लिक नाश करती है.
पढ़ें-ताल ठोककर बोले पप्पू यादव- नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे

वैशाली: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वैशाली में बिहार में बीजेपी पर जमकर हमला बोला (Pappu Yadav On Corrupt BJP Leaders) है. पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से मांग की है कि राज्य में भ्रष्ट भाजपा नेताओं के खिलाफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को लगाया जाए. पप्पू यादव ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का उपयोग कर रही है, उसी प्रकार राज्य में भ्रष्ट और अवैध तरीके से संपत्तियों को कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि महागठबंधन की सरकार में शामिल दलों का सपोर्ट है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

पढ़ें-बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव का हमला

"बिहार सरकार में कांग्रेस शामिल है. इसलिए मैं नीतीश कुमार के सपोर्ट में हूं, लेकिन उन्हें कार्तिक को मंत्रिमंडल में नहीं करना चाहिए था. लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई नहीं से नई सरकार पर सवाल उठ रहे हैं."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

2015 का आचार संहिता उल्लंघन का मामलाः दरअसल आचार संहिता के एक मामले में पप्पू यादव एसीजेएम प्रथम सह विशेष न्यायाधीश स्मिता राज की अदालत में पेशी के लिए आए थे. 2015 में पप्पू यादव के खिलाफ जंदाहा थाना क्षेत्र में आचार संहिता का एक मामला दर्ज हुआ था, जो न्यायालय में चल रहा है. न्यायालय में पेशी के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह आचार संहिता का मामला था, जिसमें गवाही दर्ज होनी थी. इसका कोई मतलब नहीं है. यह डेमोक्रेसी का हनन है. हेलीकॉप्टर से 3 मिनट बाद उतरे या पहले यही मामला है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हमारा बयान दर्ज हुआ है.

पूर्व सांसद पप्पू यादव बोले मैं निर्दोषः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं निर्दोष हैं. कोर्ट, थाना और अस्पताल, भगवान ना करे किसी को जाना पड़े. वहीं पप्पू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहां कि सुशील मोदी जी सुप बाजे त बाजे चलनियो बाजे. शीशे के घर में रहकर पत्थर नहीं फेंकते. ये अलग बात है कि नीतीश कुमार पर्सनल में ऐसी चीजों को नहीं लेते हैं. मेरा मानना है कि कार्तिक जी को मंत्रिमंडल में नहीं लेना चाहिए था. जब तक वह एंटीसिपेटरी बेल पर है. स्वतंत्र होकर कि आप किसी को लीजिए कोई जरूरी नहीं था कि हम उन्हीं को विधि मंत्री बनाएं. कोई भी मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है. जरूरी नहीं है कि हम केस वाले को ही लें.

12 दिन बाद भी सस्पेंड नहीं होना नई सरकार पर सवाल: पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में हमारी सरकार है. कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार चल रही है तो बिल्कुल सपोर्ट है. लेकिन सवाल उठता यह है कि मैं तो आज भी कह रहा हूं कि जो लाठीचार्ज हुआ. उसमें आपने कहा कि इंक्वायरी होगी, सस्पेंड होंगे. जब दिख रहा है कि केके सिंह ने लाठी से मारा तो इसमें इंक्वायरी की जरूरत नहीं थी सस्पेंड कर देना चाहिए था. यदि 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और आज 12 दिन बीत गया तो सस्पेंड नहीं होना यह नई सरकार पर सवाल खड़ा होता है.

जल नल योजना में व्यापक गड़बड़ी हुई है, जांच होः पप्पू यादव ने कहा कि कौन ऐसा समझौता था यह बीजेपी बता दें कि साढ़े 4 साल तक कितने केस होने के बावजूद आपने एक्शन नहीं लिया. और अब सरकार बनने के बाद आप एक्शन ले रहे हैं. आज जो सरकार बनी है तो बीजेपी का सीबीआई एक्शन ले रही है. जल नल योजना से लेकर नगर निगम में बीजेपी के ही तो मंत्री थे. अकूत संपत्ति जिनके जिनके पास हुआ है. इसलिए सुशील मोदी जी सहित सब लोग जांच करवा लीजिए. जितने लोग चोरी किए हैं हम सारे एमपी, एमएलए के खिलाफ बात कर रहे हैं.

14 साल नीतीश सरकार में रहे हैं, उनकी कमियों को बताएंः सरकार के पास अपराधिक इकाई है और पप्पू यादव चोर तो है तो हमारे खिलाफ भी इंक्वायरी हो. वहीं पप्पू यादव ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की सुशील मोदी को सलाह दे रहा हूं नीतीश जी और आप में जो गलबहियां 14 साल तक था उसको भी उजागर कीजिए. तब नीतीश कुमार आपको बहुत पसंद आ रहे हैं. और यह 4 साल से बीजेपी कहां थी जब सरकार बनी तो सबसे ज्यादा चोट हुआ. हम तो कम से कम 50 मर्डर में आए हैं हाजीपुर इन्हीं के सरकार में. हम तो चाहते हैं. सब एमएलए-एमपी को बंद करो लेकिन यह पब्लिक नाश करती है.
पढ़ें-ताल ठोककर बोले पप्पू यादव- नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.