वैशालीः शहर के सबसे व्यस्ततम मां भगवती कॉम्प्लेक्स (Fire Broke Out In Maa Bhagwati Complex In Vaishali) में देर रात अचानक आग लग गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई, जिससे किसी तरह आग पर नियंत्रण पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक शार्ट सर्किट से आगलगी की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से आग, 20 लाख से अधिक की संपत्ति राख
मां भगवती कांपलेक्स में अचानक लगी आग : स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर, सिनेमा रोड स्थित मां भगवती कांपलेक्स में अचानक आग लग गई. दुर्गा पूजा की आवाजाही होने के कारण आग लगते ही लोगों को पता लग गया और तुरंत पुलिस के साथ दमकल विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया. बिल्डिंग के सीढ़ी वाले हिस्से में आग लगी थी. जहां काफी मात्रा में कार्टून जमा थे, जिससे आग काफी तेजी से फैलने लगी.
ये भी पढ़ेंः नालंदा के कल्याणपुर गांव में घर के बाहर खड़ी कार अचानक धू धूकर जली
करोड़ों का हो सकता था नुकसानः प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल की गाड़ियां अगर समय पर नहीं पहुंचती तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था. क्योंकि जिस मां भगवती कॉन्पलेक्स में आग लगी है उसमें शहर के सबसे बड़े फर्नीचर दुकान के अलावे हैंडलूम की दुकान सहित कई बड़ी-बड़ी कंपनियों की एजेंसी हैं. यह शहर के काफी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक है.
दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबूः मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि वो लोग गश्ती में थे तभी सूचना मिली कि मां भगवती कंपलेक्स में आग लग गई है. इसके बाद गश्ती पुलिस तुरंत वहां पहुंची और 5 मिनट में दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई. जिससे आग को नियंत्रित किया जा सका.
"हम लोग गश्ती में थे तभी सूचना मिली कि मोहल्ले में आग लगी हुई है. इसके बाद हम लोग तुरंत पहुंचे और 5 मिनट में दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई. जिससे आग को नियंत्रित किया जा सका"- लालन कुमार, एसआई