औरंगाबाद: कोरोना वायरस का कहर इस कदर बरप रहा है कि रिश्ते भी जैसे 'संक्रमित होने लगे' हैं. कोविड पॉजिटिव दंपति की मौत के बाद परिजनों ने शव से दूरी बना ली. यहां तक कि बेटे भी लाश को छूने को तैयार नहीं था. ऐसे में घंटों शव यूं ही पड़े रहे. उसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों शवों का दाह संस्कार करवाया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
घटना शहर के न्यू एरिया स्थित वार्ड नंबर-12 की है. जहां चितौड़ नगर में एक दंपति में कोरोना की पुष्टि हुई. लेकिन दोनों कोरोना से जंग हार गए. उसके बाद परिवार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार को तैयार नहीं हुए और शव से दूरी बना लिए. इसकी सूचना जैसे से रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश सिंह को मिली. उन्होंने एंबुलेंस से दोनों शवों को श्मशान घाट पहुंचवाया और हिंदू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया. सतीश सिंह के इस पहल की इलाके में सराहना हो रही है.
दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर से रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. शिक्षक बेटे ने कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर मरने के लिए छोड़कर भाग गया है. किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से बीमार बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है.