ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग मामले में एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - young man killed

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना में संलिप्त लोगों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

छानबीन करती पुलिस
छानबीन करती पुलिस
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:01 AM IST

सुपौल : जिले में निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया पंचायत में प्रेम प्रसंग में एक शादीशुदा युवक की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. मृतक युवक दिघिया पंचायत स्थित झौड़ा मोड़ा नया टोला वार्ड संख्या 09 निवासी बुद्धेश्वर विश्वास का 34 वर्षीय पुत्र रूपेश विश्वास बताया जा रहा है. युवक का शव दिघिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी बृजनंदन विश्वास के घर से मिला.

प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी निर्मला देवी के अनुसार उसके पति को मंगलवार की रात लगभग 1 बजे दशरथ नाम का व्यक्ति घर से उठाकर बाहर ले गया था. बताया गया कि उसके पति का पंचायत के ही ब्रजनंदन विश्वास की पत्नी शांति देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते वर्ष शांति देवी मृत युवक के घर भी आ गई थी और घर से जाने का नाम नहीं ले रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों के समझाने पर शांति देवी अपने पति के घर पुनः चली गई.

supaul
मृतक की पत्नी

परिजनों में मचा कोहराम
इधर युवक की हत्या से मृतक के वृद्ध माता विमला देवी एवं पिता सहित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बार-बार रोते हुए कह रही थी कि उसके चार पुत्र व पुत्री का परवरिश अब कैसे होगा. इधर घटना की खबर पर निर्मली थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना में संलिप्त लोगों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सुपौल : जिले में निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया पंचायत में प्रेम प्रसंग में एक शादीशुदा युवक की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. मृतक युवक दिघिया पंचायत स्थित झौड़ा मोड़ा नया टोला वार्ड संख्या 09 निवासी बुद्धेश्वर विश्वास का 34 वर्षीय पुत्र रूपेश विश्वास बताया जा रहा है. युवक का शव दिघिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी बृजनंदन विश्वास के घर से मिला.

प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी निर्मला देवी के अनुसार उसके पति को मंगलवार की रात लगभग 1 बजे दशरथ नाम का व्यक्ति घर से उठाकर बाहर ले गया था. बताया गया कि उसके पति का पंचायत के ही ब्रजनंदन विश्वास की पत्नी शांति देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते वर्ष शांति देवी मृत युवक के घर भी आ गई थी और घर से जाने का नाम नहीं ले रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों के समझाने पर शांति देवी अपने पति के घर पुनः चली गई.

supaul
मृतक की पत्नी

परिजनों में मचा कोहराम
इधर युवक की हत्या से मृतक के वृद्ध माता विमला देवी एवं पिता सहित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बार-बार रोते हुए कह रही थी कि उसके चार पुत्र व पुत्री का परवरिश अब कैसे होगा. इधर घटना की खबर पर निर्मली थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना में संलिप्त लोगों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.