ETV Bharat / state

जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे - @yadavtejashwi

सीवान जिले के सांसद रहे राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन नहीं रहे. कोरोना ने उनकी जिंदगी छीन ली. आखिर कैसे आतंक का पर्याय बने शहाबुद्दीन ने राजनीति तक का सफर तय किया. जानिए मोहम्मद शहाबुद्दीन की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में..

RJD Leader Mohammad shahabuddin
RJD Leader Mohammad shahabuddin
author img

By

Published : May 1, 2021, 12:31 PM IST

Updated : May 3, 2021, 7:18 AM IST

सिवान : 2004 में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने सभी को दहलाकर रख दिया था. दो भाईयों को तेजाब से नहला कर दर्दनाक मौत दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स था मोहम्मद शहाबुद्दीन. इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को कोरोना ने अपने पंजों में जकड़ लिया और आज सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

दो भाइयों को तेजाब से मार डाला
अगस्त 2004 में शहाबुद्दीन और उसके लोगों ने रंगदारी न देने पर सीवान के प्रतापपुर गांव में एक व्यवसायी चंदा बाबू के दो बेटों सतीश और गिरीश रोशन को तेजाब डालकर जिंदा जला दिया था. इसी मामले में शहाबुद्दीन समेत चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इस मामले ने देश को हिला दिया था और पुलिस की भूमिका की भारी आलोचना हुई थी. क्योंकि पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही सीवान छोड़ने की नसीहत दी थी. मामला एक विशेष अदालत में चला गया और शहाबुद्दीन को आजीवन कारावास की सजा हुई. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद ही शहाबुद्दीन को जेल हुई थी, 2014 में शहाबुद्दीन ने राजीव रंजन को कोर्ट में पेशी से पहले ही मार दिया. 2016 में एक पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई. उसमें भी शहाबुद्दीन का नाम आया था.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
चंदा बाबू और उनकी पत्नी की तस्वीर

शहाब का बढ़ता कद
अस्सी के दशक में बिहार का सीवान जिला तीन लोगों के लिए जाना जाता था. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, सिविल सर्विसेज टॉपर आमिर सुभानी और ठग नटवर लाल. उसी वक़्त एक और लड़का अपनी जगह बना रहा था. शहाबुद्दीन, जो कम्युनिस्ट और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खूनी मार-पीट के चलते चर्चित हुआ था. इतना कि शाबू-AK 47 नाम ही पड़ गया. 1986 में हुसैनगंज थाने में इस पर पहली FIR दर्ज हुई थी. आज उसी थाने में ये A-लिस्ट हिस्ट्रीशीटर है. मतलब वैसा अपराधी जिसमें सुधार कभी नहीं हो सकता.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

शहाबुद्दीन का नाम आतंक का पर्याय
शहाबुद्दीन की अपराधों की लिस्ट बहुत लम्बी है. बहुत तो ऐसे हैं, जिनका कोई हिसाब नहीं है. जैसे सालों तक सीवान में डॉक्टर फीस के नाम पर 50 रुपये लेते थे. क्योंकि साहब का ऑर्डर था. रात को 8 बजने से पहले लोग घर में घुस जाते थे. क्योंकि शहाबुद्दीन का डर था. कोई नई कार नहीं खरीदता था. अपनी तनख्वाह किसी को नहीं बताता था. क्योंकि रंगदारी देनी पड़ेगी. शादी-विवाह में कितना खर्च हुआ, कोई कहीं नहीं बताता था. बहुत बार तो लोग ये भी नहीं बताते थे कि बच्चे कहां नौकरी कर रहे हैं. कई घरों में ऐसा हुआ कि कुछ बच्चे नौकरी कर रहे हैं, तो कुछ घर पर ही रह गए. क्योंकि सारे बाहर चले जाते तो मां-बाप को रंगदारी देनी पड़ती. धनी लोग पुरानी मोटरसाइकिल से चलते और कम पैसे वाले पैदल. लालू राज में सीवान जिले का विकास यही था.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
लालू के साथ शहाबुद्दीन (फाइल)

शहाबुद्दीन का बढ़ने लगा था रसूख
धीरे-धीरे शहाबुद्दीन की हिम्मत बढ़ने लगी. हिम्मत इस कदर बढ़ गई कि उसने पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर भी हाथ उठाना शुरू कर दिया. मार्च 2001 में इसने एक पुलिस अफसर को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सीवान की पुलिस बौखला गई. एकदम ही अलग अंदाज में पुलिस ने दल बनाकर शहाबुद्दीन पर हमला कर दिया, गोलीबारी हुई. इसमें दो पुलिसवालों समेत आठ लोग मारे गए, पर शहाबुद्दीन पुलिस की तीन गाड़ियां फूंककर नेपाल भाग गया. उसके भागने के लिए उसके आदमियों ने पुलिस पर हजारों राउंड फायर कर घेराबंदी कर दी थी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध
2004 के चुनावों के तुरंत बाद शहाबुद्दीन पर बुरे दिन आ गए. बिहार पुलिस की एक विशेष टीम ने उन्हें नवंबर 2005 में दिल्ली से गिरफ्तार किया जब वह संसद सत्र में भाग लेने आए थे. उसकी गिरफ्तारी से ठीक पहले, पुलिस ने पाकिस्तान के आयुध कारखानों में बने कई अवैध हथियार, सेना के नाइट विजन डिवाइस और आधुनिक हथियार और गोला-बारूद जब्त किए थे. अदालत ने हत्या, अपहरण, बमबारी, अवैध हथियारों, जमीन पर कब्जे और जबरन वसूली से संबंधित दर्जनों मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 2009 में शहाबुद्दीन को इलेक्शन कमीशन ने चुनाव लड़ने से बैन कर दिया. तब इसकी पत्नी हिना को हराकर ओम प्रकाश यादव सांसद बने.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
लालू के साथ शहाबुद्दीन (फाइल)

शहाबुद्दीन का सफर
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन जेल में ही संक्रमित हो गए थे. सीवान की सीट से चार बार संसद सदस्य और दो बार विधायक चुने गए थे. 2004 में इन्होंने जेल से चुनाव लड़ा और जीता. पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध गवाह नहीं पेश कर पाने के कारण इन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया था. 2005 में शहाबुद्दीन को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. 2009 में इन्हें चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया. 11 सितंबर 2016 के दिन इन्हें जेल से बाहर निकाला गया. 30 सितम्बर 2016 को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द कर दी. तब से ये तिहाड़ जेल में कैद थे.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
शहाबुद्दीन (फाइल)
  • कोरोना से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत
  • 21 अप्रैल को कोरोना से हुए थे संक्रमित
  • तिहाड़ जेल में ही संक्रमित हुए थे बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन
  • शहाबुद्दीन पर हैं 47 आपराधिक केस दर्ज
  • 2017 में पटना हाईकोर्ट ने एसिड अटैक केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी
  • बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली के तिहाड़ में शिफ्ट किया गया

शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई, 1967 को सीवान के प्रतापपुर गांव में हुआ था. उन्होंने बिहार में शिक्षा प्राप्त की, राजनीति विज्ञान में एमए पास किया और पीएचडी की उपाधि हासिल की. उनकी पत्नी का नाम हिना शहाब है, उनके तीन बच्चे हैं - एक बेटा और दो बेटियां. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में राजनीति और अपराध में कदम रखा था.

सिवान : 2004 में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने सभी को दहलाकर रख दिया था. दो भाईयों को तेजाब से नहला कर दर्दनाक मौत दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स था मोहम्मद शहाबुद्दीन. इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को कोरोना ने अपने पंजों में जकड़ लिया और आज सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

दो भाइयों को तेजाब से मार डाला
अगस्त 2004 में शहाबुद्दीन और उसके लोगों ने रंगदारी न देने पर सीवान के प्रतापपुर गांव में एक व्यवसायी चंदा बाबू के दो बेटों सतीश और गिरीश रोशन को तेजाब डालकर जिंदा जला दिया था. इसी मामले में शहाबुद्दीन समेत चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इस मामले ने देश को हिला दिया था और पुलिस की भूमिका की भारी आलोचना हुई थी. क्योंकि पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही सीवान छोड़ने की नसीहत दी थी. मामला एक विशेष अदालत में चला गया और शहाबुद्दीन को आजीवन कारावास की सजा हुई. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद ही शहाबुद्दीन को जेल हुई थी, 2014 में शहाबुद्दीन ने राजीव रंजन को कोर्ट में पेशी से पहले ही मार दिया. 2016 में एक पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई. उसमें भी शहाबुद्दीन का नाम आया था.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
चंदा बाबू और उनकी पत्नी की तस्वीर

शहाब का बढ़ता कद
अस्सी के दशक में बिहार का सीवान जिला तीन लोगों के लिए जाना जाता था. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, सिविल सर्विसेज टॉपर आमिर सुभानी और ठग नटवर लाल. उसी वक़्त एक और लड़का अपनी जगह बना रहा था. शहाबुद्दीन, जो कम्युनिस्ट और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खूनी मार-पीट के चलते चर्चित हुआ था. इतना कि शाबू-AK 47 नाम ही पड़ गया. 1986 में हुसैनगंज थाने में इस पर पहली FIR दर्ज हुई थी. आज उसी थाने में ये A-लिस्ट हिस्ट्रीशीटर है. मतलब वैसा अपराधी जिसमें सुधार कभी नहीं हो सकता.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

शहाबुद्दीन का नाम आतंक का पर्याय
शहाबुद्दीन की अपराधों की लिस्ट बहुत लम्बी है. बहुत तो ऐसे हैं, जिनका कोई हिसाब नहीं है. जैसे सालों तक सीवान में डॉक्टर फीस के नाम पर 50 रुपये लेते थे. क्योंकि साहब का ऑर्डर था. रात को 8 बजने से पहले लोग घर में घुस जाते थे. क्योंकि शहाबुद्दीन का डर था. कोई नई कार नहीं खरीदता था. अपनी तनख्वाह किसी को नहीं बताता था. क्योंकि रंगदारी देनी पड़ेगी. शादी-विवाह में कितना खर्च हुआ, कोई कहीं नहीं बताता था. बहुत बार तो लोग ये भी नहीं बताते थे कि बच्चे कहां नौकरी कर रहे हैं. कई घरों में ऐसा हुआ कि कुछ बच्चे नौकरी कर रहे हैं, तो कुछ घर पर ही रह गए. क्योंकि सारे बाहर चले जाते तो मां-बाप को रंगदारी देनी पड़ती. धनी लोग पुरानी मोटरसाइकिल से चलते और कम पैसे वाले पैदल. लालू राज में सीवान जिले का विकास यही था.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
लालू के साथ शहाबुद्दीन (फाइल)

शहाबुद्दीन का बढ़ने लगा था रसूख
धीरे-धीरे शहाबुद्दीन की हिम्मत बढ़ने लगी. हिम्मत इस कदर बढ़ गई कि उसने पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर भी हाथ उठाना शुरू कर दिया. मार्च 2001 में इसने एक पुलिस अफसर को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सीवान की पुलिस बौखला गई. एकदम ही अलग अंदाज में पुलिस ने दल बनाकर शहाबुद्दीन पर हमला कर दिया, गोलीबारी हुई. इसमें दो पुलिसवालों समेत आठ लोग मारे गए, पर शहाबुद्दीन पुलिस की तीन गाड़ियां फूंककर नेपाल भाग गया. उसके भागने के लिए उसके आदमियों ने पुलिस पर हजारों राउंड फायर कर घेराबंदी कर दी थी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध
2004 के चुनावों के तुरंत बाद शहाबुद्दीन पर बुरे दिन आ गए. बिहार पुलिस की एक विशेष टीम ने उन्हें नवंबर 2005 में दिल्ली से गिरफ्तार किया जब वह संसद सत्र में भाग लेने आए थे. उसकी गिरफ्तारी से ठीक पहले, पुलिस ने पाकिस्तान के आयुध कारखानों में बने कई अवैध हथियार, सेना के नाइट विजन डिवाइस और आधुनिक हथियार और गोला-बारूद जब्त किए थे. अदालत ने हत्या, अपहरण, बमबारी, अवैध हथियारों, जमीन पर कब्जे और जबरन वसूली से संबंधित दर्जनों मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 2009 में शहाबुद्दीन को इलेक्शन कमीशन ने चुनाव लड़ने से बैन कर दिया. तब इसकी पत्नी हिना को हराकर ओम प्रकाश यादव सांसद बने.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
लालू के साथ शहाबुद्दीन (फाइल)

शहाबुद्दीन का सफर
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन जेल में ही संक्रमित हो गए थे. सीवान की सीट से चार बार संसद सदस्य और दो बार विधायक चुने गए थे. 2004 में इन्होंने जेल से चुनाव लड़ा और जीता. पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध गवाह नहीं पेश कर पाने के कारण इन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया था. 2005 में शहाबुद्दीन को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. 2009 में इन्हें चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया. 11 सितंबर 2016 के दिन इन्हें जेल से बाहर निकाला गया. 30 सितम्बर 2016 को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द कर दी. तब से ये तिहाड़ जेल में कैद थे.

RJD Leader Mohammad shahabuddin
शहाबुद्दीन (फाइल)
  • कोरोना से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत
  • 21 अप्रैल को कोरोना से हुए थे संक्रमित
  • तिहाड़ जेल में ही संक्रमित हुए थे बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन
  • शहाबुद्दीन पर हैं 47 आपराधिक केस दर्ज
  • 2017 में पटना हाईकोर्ट ने एसिड अटैक केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी
  • बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली के तिहाड़ में शिफ्ट किया गया

शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई, 1967 को सीवान के प्रतापपुर गांव में हुआ था. उन्होंने बिहार में शिक्षा प्राप्त की, राजनीति विज्ञान में एमए पास किया और पीएचडी की उपाधि हासिल की. उनकी पत्नी का नाम हिना शहाब है, उनके तीन बच्चे हैं - एक बेटा और दो बेटियां. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में राजनीति और अपराध में कदम रखा था.

Last Updated : May 3, 2021, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.