सिवान: बिहार के सिवान में हीट वेव का कहर जारी है. बढ़ती गर्मी ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है. साथ ही इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच जिले में पीटीसी दारोगा की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिला के हुसैनगंज थाना में पदस्थापित पीटीसी दारोगा कलामुद्दीन खान की लू लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. वहीं बताया जा रहा है कि कलामुद्दीन खान पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थे. उन्होंने दवा लेने के बाद किसी को इसकी सूचना नहीं दी थी.
पढ़ें- Heat Wave In Bihar: मुक्तिधाम में चिता की आग नहीं हो रही ठंडी, हर 10 मिनट में 1 अंतिम संस्कार
प्राइवेट अस्पताल में कराया गया भर्ती: बताया जाता है कि रविवार की रात कुक खाना बनाकर उनके रूम में खाना देने गया तब वह सोए थे. तभी कुक ने उनका पैर हिलाकर जगाने की कोशिश की तो कलामुद्दीन खान का पैर तप रहा था. उसने तुरंत थाने में इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद थाने की पुलिस पहुंची तो देखा कि कलामुद्दीन बेहोश पड़े हुए हैं. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने लू लगने की बात बतायी और इलाज शुरू किया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कलामुद्दीन की मौत हो गई.
10 दिन पूर्व किया था ड्यूटी ज्वॉइन: बता दें कि मृतक कलामुद्दीन खान ने 10 दिन पूर्व ही हुसैनगंज थाना में ड्यूटी ज्वाइन की थी. कलामुद्दीन रोहतास जिले के रहने वाले थे. उनकी सिवान जिले में यह पहली पोस्टिंग थी. फिलहाल उनकी मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गयी है. जिसके बाद उनके परिजन सोमवार सुबह सिवान पहुंचे. इस पूरे मामले पर हुसेनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हीट वेव के कारण दारोगा कलामुद्दीन खान की मौत हो गयी है.
"हीट वेव के कारण दारोगा कलामुद्दीन खान की मौत हो गयी है. दो दिन से वह बीमार थे. कलामुद्दीन खान ने 10 दिन पूर्व ही हुसैनगंज थाना में ड्यूटी ज्वॉइन की थी. उनकी मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गयी है." - हुसेनगंज थाना प्रभारी