सिवान: बिहार के सिवान में एक मंदिर में भीषण चोरी की वारदात (Theft In Temple In Siwan) हुई है. पुलिस चौकी कैंपस में बने मंदिर से चोरों ने लाखों की कीमती गहने और कैश चोरी की चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देकर चोर आराम से फरार हो गये. चोरी की घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पायी. पूरा मामला नगर थाना के चौकी अड्डा नम्बर-2 के कैंपस स्थित दुर्गा मंदिर की है.
ये भी पढ़ें- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार
मंदिर में भीषण चोरी: अज्ञात चोरों ने बीती रात मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मूर्ति से सभी सोने और चांदी के जेवरात को चुरा लिया. वहीं दान पात्र में रखे करीब 20 से 25 हजार रुपये की भी चोरी कर ली, लेकिन लेकिन इसकी कानों कान कोई खबर अड्डा नम्बर-2 की चौकी में रहने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं लग पाई. सुबह में जब लोग मंदिर पहुंचे तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ.
जिले में लगातार हो रही चोरी: आपको बता दें कि चोरी की घटना यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी चोर अपना कमाल दिखा चुके हैं और पुलिस को चुनौती देते रहे हैं. कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर से चोरों ने काफी कीमती मां दुर्गा का जेवर चुराए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. दूसरी घटना शुक्ल टोली हनुमान मंदिर की है. यहां से भी चोरी की गई थी. गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर से भी जेवर व कुछ कैश की चोरी की गई थी.
जेवरात और कैश ले गये चोर: स्टेशन रोड स्थित संतोषी माता मंदिर से भी चोरों ने इस तरह की घटना को कई बार अंजाम देने का काम किया है. इस संबंध में स्थानीय निवासी मनमोहन यादव ने बताया कि यह आज की घटना कोई नई नहीं है. इसके पूर्व में भी इस मंदिर से जेवर और कैश की चोरी हो चुकी है. लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी अड्ड़ा में भारी मात्रा में पुलिस के जवान रहने के बाद भी अगर इस तरह की घटना घट गई तो अब भला लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित समझेंगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: लोगों को जब मंदिर में चोरी की वारदात की जानकारी हुई तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. नगर एएसआई अखिलेश पासवान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जानकारी दी. जिसके बाद हमलोग तुरंत पहुंचे. मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.