ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में एनडीए नेताओं को पुलिस ने पीटा, महिला से बदसलूकी का भी आरोप - Sitamarhi police beat up NDA leaders

बड़ी ख़बर सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के जानकी मंदिर चौक से आ रही जहां पुलिस और पब्लिक के बीच हाथापाई की घटना हुई है. स्थानीय लोग भी घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में एनडीए नेताओं को पुलिस ने पीटा, महिलाओं से बदसलूकी का भी आरोप
सीतामढ़ी में एनडीए नेताओं को पुलिस ने पीटा, महिलाओं से बदसलूकी का भी आरोप
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:26 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार की सीतामढ़ी जिले की पुलिस पर (Sitmarhi Police) पर लोगों ने चेकिंग के नाम अवैध वसूली का लोगों ने आरोप लगाया है. दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के जानकी मंदिर चौक पर पुलिस और पब्लिक के बीच हाथापाई की घटना हुई है. स्थानीय लोग भी घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वही एसडीपीओ सदर ने कहा कि जांच कर मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत, छठ घाट की तैयारी करने गए थे दोनों

स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर थाना के जानकी स्थान चौक पर एक बच्चे को बचाने के दौरान कार डाइवर ने ब्रेक मारा. हांलाकि, इस दौरान बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आयी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने वर्दी के रौब में गाड़ी में बैठे ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं जब बीच-बचाव के लिए गाड़ी में बैठी महिला पहुंची तो पुलिस वालों ने उन्हें भी नही छोड़ा और सरेआम सारे कायदा-कानून और मर्यादा को ताख पर रखते हुए महिला की भी बेरहमी से पिटाई करने लगे.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गाड़ी मालिक दिल्ली भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार और उनकी मां ने जदयू समाज सुधार वाहिनी जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता को दी. मौके पर पहुंचे भाजपा-जदयू गठबंधन के मां- बेटे की भी पुलिस वाले पिटाई करने लगे. जिसे देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. मौके पर उपस्थित सिपाही अविनाश कुमार समेत पुलिस वालों का विरोध करने लगे. देखते देखते नज़ारा कुछ इस तरह हो गया कि पुलिस और पब्लिक के बीच हाथापाई होने लगी. पुलिस वाले किसी तरह रफूचक्कर हो गये.

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से बदसलूकी की है. घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष मनीष गुप्ता ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मनीष गुप्ता की मां शोभा गुप्ता जिला जदयू के समाज सुधार वाहिनी की जिलाध्यक्ष है. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय और नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय एवं पुलिस वालों को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आक्रोशितों को समझाने के बाद मामले को शांत कराया जा सका. वही एसडीपीओ सदर ने कहा कि जांच कर मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : दुकान में ग्राहक बनकर घुसे 3 अपराधी, एक ने मांगी सिगरेट और दूसरे ने पिस्टल सटाकर की लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.