सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक शिक्षण संस्थान के संचालक पर दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा (Molestation With Two Sisters In Sitamarhi ) है. वारदात 30 अगस्त के शाम की है. आरोप के मुताबिक दोनों बहनें शिक्षण संस्थान में एडमिशन के लिए पहुंची थी. तभी संचालक की ओर से नशीली पदार्थ खिलाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित छात्रा की मां ने मेसौल ओपी सीतामढ़ी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें- सहरसा में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
पुलिस ने पीड़ित का कराया मेडिकल टेस्टः प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़ित दोनों लड़कियों का सीतामढ़ी सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया है. वहीं दर्ज प्राथमिकी में मधुबनी जिले के सकटी थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा के बेटे प्रभाष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों बहनें महाराष्ट्र के टेक्नीकल संस्थान में पॉलीटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए सीतामढ़ी शहर के शिप्रा गार्डन स्थित एक मकान में किराए पर चल रहे एडमिशन सेंटर में गई थीं. दोनो बहनों का 3 सितंबर 22 को नामांकन होना था.
आरोपी ने फोन कर लड़कियों को बुलायाः इसी दौरान 29 अगस्त 22 को दोनों उनकी मां के मोबाइल फोन पर ऑफिस के संचालक प्रभाष ने फोन कर 30 अगस्त मंगलवार को सुबह 9.30 बजे दोनों को बुलाया था. फोन पर बताया गया कि नामांकन के संबंध में कुछ बातें करनी है. पीड़िता की मां ने बताया कि दोनों बहन 11 बजे दिन में घर से संस्था जाने के लिए निकल गई. दोपहर 2 बजे तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद प्रभाष के मोबाइल पर फोन लगाकर पुत्री के बारे में जानकारी ली तो बताया कि दोनों एमआरडी कॉलेज में आचरण प्रमाण पत्र लेने गयी हैं.
पढ़ें-बिहार के गोपालगंज में 13 साल की मासूम से गैंगरेप, हैवानों ने वीडियो बनाकर किया वायरल