सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शराब पीकर डॉक्टर का हंगामा (Doctor ruckus after consume alcohol in Sitamarhi) देखने को मिला. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे जेल भेज दिया गया. दरअसल, सीतामढ़ी के चोरौत में एक डॉक्टर को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया (बरौनी) निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, एक शराबी युवक नशे में धुत सभा स्थल में घुसा
शराबी डॉक्टर गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर अपने आप को पारस हॉस्पिटल दरभंगा का चिकित्सक बता रहा है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाम को गश्ती के दौरान एएसआई रविन्द्र नाथ यादव पुलिस बल के साथ चोरौत बासुकी पथ पर निकले थे. इसी क्रम में एक हार्डवेयर दुकान के पास उक्त व्यक्ति पुलिस गाड़ी के सामने आकर हंगामा करने लगा. गाड़ी रोककर पुलिस बल द्वारा जब उसे पकड़ा गया तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी.
मेडिकल जांच में हुई पुष्टि: पुलिस आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए स्थानीय पीएचसी में ले गई. जहां चिकित्सक के द्वारा जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई. मद्य निषेध अधिनियम (Liquor Prohibition Act) के तहत एएसआई रविन्द्र नाथ यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP