ETV Bharat / state

बिजली विभाग के कर्मचारी को 2 साल से नहीं मिला वेतन, कफन के साथ धरने पर बैठा - DHARNA WITH SHROUD IN BANKA

बिहार के बांका में विद्युत कर्मी कफन लेकर धरना पर बैठा है. इसका कारण उसने जो बताया, जानकर विश्वास नहीं हो रहा.

Workers Stage Protest In Banka
बांका में विद्युत कर्मी धरना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 1:50 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 2:05 PM IST

बांका: 'साहब दो साल से हमें वेतन नहीं मिला. मेरा परिवार संकट में है. मेरा बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है', ऐसा कहना शंभूगंज प्रखंड विद्युत विभाग में काम करने वाला कर्मी का. दरअसल, कनीय सारणी मुत्रा राजा को पिछले दो वर्षों से ड्यूटी करने के बावजूद वेतन नहीं मिला. विभाग के पदाधिकारी के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किए जा रहे हैं.

बांका में कफन के साथ धरना: मुत्रा राजा औरंगाबाद जिले के निवासी है. उसने बताया कि इसके पूर्व जब वह बांका था तो कई परेशानी नहीं थी. उसे कार्य करने के बाद नियमित रूप से वेतन भी मिल जाता था. 2022 से शंभूगंज विद्युत विभाग कार्यालय में आकर योगदान देकर अपना ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहा है. इसके बावजूद तीन साल से वेतन नहीं मिल रहा. हैरानी की बात है कि उपस्थिति तक नहीं बनाने दिया जाता है.

बांका में विद्युत कर्मी धरना (ETV Bharat)

डीएम से कर चुका है शिकायत: बताया का इस मामले को लेकर न्याय के लिए बांका डीएम अंशुल कुमार से गुहार लगा चुके हैं. फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. वेतन मांगने जाते हैं तो कनीय अभियंता गाली गलौज करते हैं. साल 2023 में भी ड्यूटी करते हुए 9 महीने का वेतन नहीं मिला था. ड्यूटी में रहते हुए मुझे काम से वंचित रखा जाता है. कहा जाता है बाहर बैठो.

बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल: बताया कि उसे तीन लड़का है, सभी स्कूल से वंचित है. एक साल से स्कूल नहीं जा रहा है. दो वर्षों से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी पत्नी रिंकी देवी और पूरा परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. वह जिस मकान में भाड़े पर रह रहे हैं, अब तो वह भी उन्हें मकान खाली करने पर तुले हुए हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिसके कारण धरना व आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

"इसकी शिकायत लिखित रूप से प्रबंध निदेशक विद्युत विभाग पटना के साथ-साथ जिला दंडाधिकारी बांका और संबंधित विभाग के पदाधिकारी से कर चुके हैं. बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला. जिसके बाद आखिरकार अब धरना व आमरण अनशन ही एक रास्ता बचा. कफन लेकर धरना पर बैठे हैं." -मुत्रा राजा, पीड़ित

कनीय अभियंता की सफाई: कनीय अभियंता विद्युत विभाग के राजीव कुमार ने बातया की विद्युत कर्मी मुन्ना राजा बराबर ड्यूटी से फरार रहता है. दो से तीन महीने बाद कार्यालय आता है तो फरार अवधि का भी उपस्थिति बनाने का दबाव डालता है. उनके विरुद्ध विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी शिकायत कर दी गई है.

"हमेशा ड्यूटी से फरार रहता है. पहले का भी एटेंडेंस बनानने का का दवाब देता है. इसलिए वरीय पदाधिकारी से शिकायत की गयी है. आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -राजीव कुमार, कनीय अभियंता

यह भी पढ़ेंः सरकार खोज रही है बेतिया राज की जमीन, किसानों ने खोल दिया मोर्चा कहा-'जान दे देंगे, लेकिन..'

बांका: 'साहब दो साल से हमें वेतन नहीं मिला. मेरा परिवार संकट में है. मेरा बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है', ऐसा कहना शंभूगंज प्रखंड विद्युत विभाग में काम करने वाला कर्मी का. दरअसल, कनीय सारणी मुत्रा राजा को पिछले दो वर्षों से ड्यूटी करने के बावजूद वेतन नहीं मिला. विभाग के पदाधिकारी के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किए जा रहे हैं.

बांका में कफन के साथ धरना: मुत्रा राजा औरंगाबाद जिले के निवासी है. उसने बताया कि इसके पूर्व जब वह बांका था तो कई परेशानी नहीं थी. उसे कार्य करने के बाद नियमित रूप से वेतन भी मिल जाता था. 2022 से शंभूगंज विद्युत विभाग कार्यालय में आकर योगदान देकर अपना ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहा है. इसके बावजूद तीन साल से वेतन नहीं मिल रहा. हैरानी की बात है कि उपस्थिति तक नहीं बनाने दिया जाता है.

बांका में विद्युत कर्मी धरना (ETV Bharat)

डीएम से कर चुका है शिकायत: बताया का इस मामले को लेकर न्याय के लिए बांका डीएम अंशुल कुमार से गुहार लगा चुके हैं. फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. वेतन मांगने जाते हैं तो कनीय अभियंता गाली गलौज करते हैं. साल 2023 में भी ड्यूटी करते हुए 9 महीने का वेतन नहीं मिला था. ड्यूटी में रहते हुए मुझे काम से वंचित रखा जाता है. कहा जाता है बाहर बैठो.

बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल: बताया कि उसे तीन लड़का है, सभी स्कूल से वंचित है. एक साल से स्कूल नहीं जा रहा है. दो वर्षों से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी पत्नी रिंकी देवी और पूरा परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. वह जिस मकान में भाड़े पर रह रहे हैं, अब तो वह भी उन्हें मकान खाली करने पर तुले हुए हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिसके कारण धरना व आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

"इसकी शिकायत लिखित रूप से प्रबंध निदेशक विद्युत विभाग पटना के साथ-साथ जिला दंडाधिकारी बांका और संबंधित विभाग के पदाधिकारी से कर चुके हैं. बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला. जिसके बाद आखिरकार अब धरना व आमरण अनशन ही एक रास्ता बचा. कफन लेकर धरना पर बैठे हैं." -मुत्रा राजा, पीड़ित

कनीय अभियंता की सफाई: कनीय अभियंता विद्युत विभाग के राजीव कुमार ने बातया की विद्युत कर्मी मुन्ना राजा बराबर ड्यूटी से फरार रहता है. दो से तीन महीने बाद कार्यालय आता है तो फरार अवधि का भी उपस्थिति बनाने का दबाव डालता है. उनके विरुद्ध विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी शिकायत कर दी गई है.

"हमेशा ड्यूटी से फरार रहता है. पहले का भी एटेंडेंस बनानने का का दवाब देता है. इसलिए वरीय पदाधिकारी से शिकायत की गयी है. आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -राजीव कुमार, कनीय अभियंता

यह भी पढ़ेंः सरकार खोज रही है बेतिया राज की जमीन, किसानों ने खोल दिया मोर्चा कहा-'जान दे देंगे, लेकिन..'

Last Updated : Jan 1, 2025, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.