ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक - सभी जिलों को किया गया अलर्ट

सीतामढ़ी जिले में भारी बारिश को लेकर की गई तैयारियों का मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों में माइकिंग एवं अन्य प्रचार के माध्यमों से जागरूकता फैलाने का काम किया जाए.

etv bharat
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:37 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौसम विज्ञान केंद्र से जारी हाई अलर्ट और नेपाल में हो रही बारिश को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारियों से वर्षा की स्थिति, बांधों की स्थिति, नदियों के जलस्तर की स्थिति और बाढ़ पूर्व तैयारी संबंधी कार्यों की जानकारी ली.

सभी जिलों को किया गया अलर्ट

अगले 4 दिनों तक मौसम पूर्वानुमान को लेकर सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही संभावित बाढ़ एवं वज्रपात के लिए आम लोगों में माइकिंग एवं अन्य प्रचार के माध्यमों से जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.


उत्तरी बिहार के अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की सूचना

भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी लोगों को घर में ही रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दिनांक 10 से 12 जुलाई तक सीतामढ़ी सहित उत्तरी बिहार के अन्य जिले एवं नेपाल की तराई क्षेत्रों में गरज के साथ सामान्य से भारी वर्षा की सूचना दी गई है.


पंचायत स्तर पर माइकिंग से करें जागरूक

पिछले दिनों हुई बारिश और ठनका गिरने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों की जान चली गई थी. मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि भारी बारिश के बीच वज्रपात होने से जान-माल की क्षति की आशंका बढ़ गई है. इसलिए सभी लोग अपने घर पर रहें. अगर बाहर निकलते भी हैं तो बारिश शुरू होने पर किसी सुरक्षित जगह में चले जायें. सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर माइकिंग करवाकर लोगों को जागरूक करें.

सभी डाउनलोड करें इन्द्रवज्र मोबाइल ऐप

उन्होंने कहा है कि इन्द्रवज्र मोबाइल एप से भी वज्रपात की अग्रिम चेतावनी की सूचना प्राप्त हो जायेगी. कहा कि सभी लोगों को इंद्रवज्र ऐप मोबाइल में डाउन लोड करने के लिए प्रेरित किया जाए. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी, अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी नदियों का जल स्तर और वर्षा पर नजर रखी जा रही है. सभी तटबंधों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

पूरी कर ली गई हैं तैयारियां

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा स्वयं भी कई तटबंधों का निरीक्षण भी किया गया है. साथ ही जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा सभी तटबंधों और बांधों का बराबर निरीक्षण कराया जा रहा है. अंचलों में भी पर्याप्त संख्या में नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है. एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी एसओपी के तहत बाढ़, आपदा से बचाव और राहत कार्य चलाने हेतु सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

सीतामढ़ी: बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौसम विज्ञान केंद्र से जारी हाई अलर्ट और नेपाल में हो रही बारिश को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारियों से वर्षा की स्थिति, बांधों की स्थिति, नदियों के जलस्तर की स्थिति और बाढ़ पूर्व तैयारी संबंधी कार्यों की जानकारी ली.

सभी जिलों को किया गया अलर्ट

अगले 4 दिनों तक मौसम पूर्वानुमान को लेकर सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही संभावित बाढ़ एवं वज्रपात के लिए आम लोगों में माइकिंग एवं अन्य प्रचार के माध्यमों से जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.


उत्तरी बिहार के अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की सूचना

भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी लोगों को घर में ही रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दिनांक 10 से 12 जुलाई तक सीतामढ़ी सहित उत्तरी बिहार के अन्य जिले एवं नेपाल की तराई क्षेत्रों में गरज के साथ सामान्य से भारी वर्षा की सूचना दी गई है.


पंचायत स्तर पर माइकिंग से करें जागरूक

पिछले दिनों हुई बारिश और ठनका गिरने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों की जान चली गई थी. मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि भारी बारिश के बीच वज्रपात होने से जान-माल की क्षति की आशंका बढ़ गई है. इसलिए सभी लोग अपने घर पर रहें. अगर बाहर निकलते भी हैं तो बारिश शुरू होने पर किसी सुरक्षित जगह में चले जायें. सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर माइकिंग करवाकर लोगों को जागरूक करें.

सभी डाउनलोड करें इन्द्रवज्र मोबाइल ऐप

उन्होंने कहा है कि इन्द्रवज्र मोबाइल एप से भी वज्रपात की अग्रिम चेतावनी की सूचना प्राप्त हो जायेगी. कहा कि सभी लोगों को इंद्रवज्र ऐप मोबाइल में डाउन लोड करने के लिए प्रेरित किया जाए. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी, अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी नदियों का जल स्तर और वर्षा पर नजर रखी जा रही है. सभी तटबंधों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

पूरी कर ली गई हैं तैयारियां

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा स्वयं भी कई तटबंधों का निरीक्षण भी किया गया है. साथ ही जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा सभी तटबंधों और बांधों का बराबर निरीक्षण कराया जा रहा है. अंचलों में भी पर्याप्त संख्या में नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है. एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी एसओपी के तहत बाढ़, आपदा से बचाव और राहत कार्य चलाने हेतु सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.